Begin typing your search above and press return to search.

मरवाही का एग्जिट पोल : अमित जोगी ने मरवाही चुनाव का जारी किया एग्जिट पोल…. बूथवार किये गये EXIT पोल में किस पार्टी को बताया विजेत और कितने वोट से… बूथवार देखिये JCCJ का आकलन

मरवाही का एग्जिट पोल : अमित जोगी ने मरवाही चुनाव का जारी किया एग्जिट पोल…. बूथवार किये गये EXIT पोल में किस पार्टी को बताया विजेत और कितने वोट से… बूथवार देखिये JCCJ का आकलन
X
By NPG News

रायपुर 9 नवंबर 2020। चुनाव परिणाम की घड़ी करीब आ गयी है। बस कुछ घंटे बाद ही मरवाही चुनाव का नतीजा सबके सामने होगा। उपचुनाव के नतीजे आने से पहले अमित जोगी ने बूथवार अपना एग्जिट पोल जारी किया है। अमित जोगी ने बूथवार एग्जिट पोल के मुताबिक मरवाही विधानसभा में कुल 1 लाख 85710 कुल वोटर थे, जिसमें से 1 लाख 44245 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अमित जोगी के एग्जिट पोल में भाजपा और जेसीसीजे गठबंधन को जीत दिलायी गयी है। अमित जोगी ने दावा अपने एग्जिट पोल के जरिये दावा किया है कि उनके गठबंधन को 75224 वोट मिलेगा, जबकि कांग्रेस 64084 वोट मिलेंगे, वहीं गोंडवाना पार्टी तीसरे नंबर पर होगी, जिन्हें 6396 वोट मिलेंगे।

अमित जोगी के एग्जिट पोल में करीब 11 हजार के अंतर से जीत का दावा किया गया है। अब जबकि काउंटिंग की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। उसके ठीक पहले जारी हुए एग्जिट पोल कितना सही साबित होगा, इस पर सभी की नजर होगी।

एग्जिट पोल को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक कीजिये..

Next Story