Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में लॉकडाउन में छूट : दो दिन खुलेगी किराना की दुकानें… जारी किया गया आदेश, किराना दुकानों में ही मिलेगी राखी और सेवईयां…. पशु आहार को भी 4 घंटे की मिलेगी छूट

प्रदेश में लॉकडाउन में छूट : दो दिन खुलेगी किराना की दुकानें… जारी किया गया आदेश, किराना दुकानों में ही मिलेगी राखी और सेवईयां…. पशु आहार को भी 4 घंटे की मिलेगी छूट
X
By NPG News

रायपुर 27 जुलाई 2020। बकरीद और ईद को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन में छूट देने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में 29 और 30 जुलाई को किराना दुकान दो दिन तक खोलने की इजाजत दी गयी है। रायपुर, दुर्ग सहित अधिकांश जिला प्रशासन की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ये दुकानें खुलेगी। हालांकि ये छूट सिर्फ दो दिनों के लिए ही होगी। इस बाबत जिला प्रशासन ने आदेश जारी करना शुरू कर दिया है।

जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि किराना दुकान में ही राखी और सेवईयां रखी जा सकेगा। किराना दुकानदार राखी के साथ-साथ सेवईयों की बिक्री कर सकेंगे। आपको बता दें कि अभी प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन चल रहा है। प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अलग से सेवई की दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी।

किराना दुकान के साथ-साथ पशु आहार को भी दो दिन के लिए खोला जायेगा। पशु आहार की दुकानें भी 2 दिन सिर्फ 4-4 घंटों के लिए खोली जायेगी।

Next Story