यूट्यूब चैनल: NPG का अब यूट्यूब चैनल भी, दिन भर की खबरों के साथ शाम को आठ की बात में देखिए फटाफट खबरें...
रायपुर। एनपीजी मीडिया ग्रुप एनपीजी न्यूज वेबसाइट और छत्तीसगढ़ पावर गेम मासिक पत्रिका के सफल प्रकाशन के बाद अब डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर आ रहा है। एनपीजी आज से यूट्यूब चैनल प्रारंभ करने जा रहा है। एनपीजी न्यूज चैनल पर दिन भर की खबरों के साथ शाम को आठ की बात में दिन भर की खबरों को फटाफट अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा।
एनपीजी न्यूज 2013 में प्रारंभ हुआ था। प्रसन्न्ता की बात यह है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम न्यूज वेबसाइट को अब एक दशक होने जा रहा है। इस दौरान पाठकों से उसे काफी रिस्पांस मिला। बल्कि पाठकों ने एनपीजी को नम्बर वन बनाया। राजनीति की खबरें हो या ब्यूरोक्रेसी की, राजधानी की खबरें हो या जिलों की...एनपीजी टीम खबरों को लेकर हमेशा चौकस रहती है। पाठकों के भरोसे एनपीजी अब छत्तीसगढ़ का एक ब्रांड बन गया है। यहां देखिए वीडियो...
2017 में एनपीजी ने छत्तीसगढ़ पावर गेम नाम से मासिक पत्रिका प्रारंभ किया। पत्रिका भी कामयाबी के पांच साल पूरे कर छठे बरस में प्रवेश कर चुकी है। एनपीजी न्यूज अब भारत सरकार के डीएवीपी के लिए इम्पेनल हो चुका है।