Begin typing your search above and press return to search.

ये सुनकर आप भी मुस्कुराएंगे... तुम जहां जाते हो, जिला बनवा देते हो... यह कहा सीएम ने कलेक्टर से और सबके चेहरे देख लीजिए...

ये सुनकर आप भी मुस्कुराएंगे... तुम जहां जाते हो, जिला बनवा देते हो... यह कहा सीएम ने कलेक्टर से और सबके चेहरे देख लीजिए...
X
By NPG News

जांजगीर। तुम जहां जाते हो, जिला बनवा देते हो... कुछ इस तरह से सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से चुटकी ली। दरअसल, सीएम बघेल आज जब नवगठित सक्ती जिले का शुभारंभ करने पहुंचे, तब कलेक्टर सिन्हा, एसपी विजय अग्रवाल उनके अगवानी करने पहुंचे थे। सीएम के साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया आदि भी थे। हेलीपेड से जब सीएम आगे बढ़ रहे थे, तभी उन्होंने सिन्हा की ओर देखकर यह कहा कि तुम जहां जाते हो वहां जिला बनवा देते हो। यह सुनकर सभी मुस्कुरा दिए।

दरअसल, इससे पहले सिन्हा राजनांदगांव के कलेक्टर थे। राजनांदगांव से अलग होकर एक नहीं बल्कि दो जिले बने। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ छुईखदान और गंडई। राजनांदगांव से सिन्हा को जांजगीर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। अब जांजगीर से अलग होकर सक्ती नया जिला बन गया। यही वजह है कि सीएम ने मसखरी की। जांजगीर और राजनांदगांव से पहले सिन्हा डीपीआर और सीएम सचिवालय में पदस्थ थे। जांजगीर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कुछ इसी अंदाज में परिचय कराया था कि उन्होंने अपने पास से अधिकारी भेजा है। ये अच्छा काम करेंगे।

Next Story