यशोदा का यश या कोमल का 'कर्म' फैसला कल: 21 राउंड में पूरी होगी मतगणना; पहले डाक मतपत्र, फिर ईवीएम में गिनती, घंटेभर में मिलने लगेगा रुझान
कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा ने किया मतगणना स्थल का अवलोकन, एसपी संतोष सिंह भी मौजूद थे
राजनांदगांव, 15 अप्रैल 2022। खैरागढ़ में हाई प्रोफाइल उपचुनाव का परिणाम कल यानी शनिवार को आएगा। कांग्रेस से यशोदा वर्मा और, भाजपा से कोमल जंघेल और जोगी कांग्रेस से नरेंद्र सोनी सहित 10 प्रत्याशियों की किस्मत पर जनता का फैसला 21 राउंड की गिनती के बाद आएगा। सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी। पहले डाक मतपत्र खुलेंगे, फिर ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तारणप्रकाश सिन्हा ने शुक्रवार को बीज विकास निगम के गोदाम स्थित मतगणना स्थल का दौरा किया। उन्होंने मतगणना के रिहर्सल का अवलोकन किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी संतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मतगणना स्थल पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
जीत के साथ मिलेगी जिले की सौगात
छत्तीसगढ़ का यह पहला उपचुनाव है, जहां कांग्रेस की जीत होगी तो लोगों को जिले की सौगात मिलेगी। सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया है कि 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम आएगा और 17 अप्रैल को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बनेगा। यह उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ही दलों ने इसे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल की तरह लड़ा। उपचुनाव में भाजपा ने दो केंद्रीय मंत्रियों और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रचार के लिए बुलाया, वहीं सत्तापक्ष से सीएम बघेल व मंत्रियों ने मोर्चा संभाला। अकेले सीएम ने कई सभाओं को संबोधित किया।