रेसलर द ग्रेट खली इस पार्टी में शामिल, बोले- पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया
नयी दिल्ली 10 जनवरी 2022. पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले द ग्रेट खली ने बीजेपी का दामन थामन के बाद पीएम मोदी की तारीफ की है.
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद द ग्रेट खली ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा है. देश के प्रति प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश के लिए काम किया है उससे प्रेरणा लेकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं. उम्मीद है पीएम मोदी की अगुवाई में देश नयी बुलंदियों को छुएगा. मोदी जी के राष्ट्र हित के कामों से प्रभावित हूं और अपना भी योगदान देना चाहता हूं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़ने के बाद अच्छा लगा रहा है. पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता, लेकिन मैं भारत आया क्योंकि मुझे देश से प्यार है. मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं.
मौके पर भाजपा के केंद्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार मे द ग्रेट खली का स्वागत है. विश्व के महान रेसलर ने विश्व में भारत की पहचान बनायी है. उन्होंने कहा कि आप किसान के बेटे हैं, बचपन में पत्थर भी तोड़ने का काम किया. आपके मेहनत के कारण ही पंजाब पुलिस में आपको नौकरी मिली. आपने डब्ल्यू डब्ल्यू ई प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया.
पूर्व WWE चैंपियन खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. खली पंजाब पुलिस में रह चुके हैं. उनके बीजेपी में आने के बाद माना जा रहा है कि पंजाब में पार्टी को फायदा हो सकता है. हालांकि खली मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के हैं. लेकिन वो जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (CWE) चलाते हैं. इस अकेडमी में खली युवाओं को को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाते हैं.