Begin typing your search above and press return to search.

World Famous Blue City : भारत समेत दुनिया के इन 4 शहरों का सैर करें जरूर, हर दिखेगा नीला नजारा

World Famous Blue City : भारत समेत दुनिया के इन 4 शहरों का सैर करें जरूर, हर दिखेगा नीला नजारा
X
By NPG News

रायपुर World Famous Blue City I जब हम सैर पर निकलते हैं तो हमें कई अजीबोंगरीब चीजें मिलती है, जो हमारा ध्यान खींचती है। इन्ही में एक है ब्लू सिटीज। इतिहास के पन्‍नों में नजर डाले तो दुनिया के हर शहर की कोई ना कोई खासियत है। कहीं खाने के लिए तो कोई नाइट लाइफ के लिए।

कहीं का ड्रेस फेमस है तो कोई अपनी खास इमारतों के लिए जाना जाता है। दुनिया में ऐसे ही कुछ शहर हैं जो अपने खास रंगों की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। आज बात कर रहे हैं उन खास शहरों की जो अपने नीले रंग के कारण टूरिस्‍टों के बीच फेमस हैं। इनमें एक अपने देश भारत में भी है। जानते हैं उनके नाम...

ट्यूनीशिया का सिटी बू सईद

ट्यूनीशिया के निकट यह सिटी बू सईद नगर है। इस नगर को इस क्षेत्र के प्रसिद्ध निवासी, अबू मदान के एक स्‍टूडेंट ने सजाया था। जबकि यहां के एक निवासी बैरन रोडोलने डी एरलांगर को इस सिटी को ब्‍लू रंग देने का क्रेडिट दिया जाता है। यह एक फ्रांसिसी आर्टिस्‍ट थे जिन्हें चित्रकारी का जूनून था, यह सिटी नीला और सफेद रंग का है।

मोरक्को का शेफचैएन

मोरक्‍को का यह शहर वाकई खूबसूरत है। इसे 1471 में यह रंग मिला। इस नगर की दीवारें नीली और किवाड़ बिंदीदार है। रंगों के इस कॉम्‍बीनेशन की वजह से यहां माउंटेन साइट बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। कहा जाता है कि स्‍पेन से फरार यहूदी शरणाथियों ने यहां शरण लिया था और तभी से यहां की दीवारों पर नीला रंग है। बताते हैं कि 1471 में यह पूरी तरह से नीले रंग में रंग दिया गया था।

स्पेन का जुजकर

स्पेन का एक छोटा सा गांव जुजकर। यहां के नीले रंग के पीछे भी कहानी है। इस पॉपुलर कल्‍चर के गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां ''द स्मर्फ 3 डी'' नाम के मूवी की शूटिंग के दौरान इस रंग से रंगा गया था। बाद में जब प्रोडक्‍शन टीम ने गांव वालों को अपने मर्जी का रंग लगाने के लिए कहा गया तो गांव वालों ने इसी रंग को अपना लिया। तब से यह शहर इसी रंग में सजा है।

भारत का जोधपुर

वैसे तो पिंक सिटीज जयपुर से राजस्‍थान की पहले से पहचान है। अब ब्लू सिटीज जोधपुर ट्रैवलर्स के बीच बहुत ही पॉपुलर है। इसके रंग के पीछे कहानी कही जाती है कि राजस्‍थान के थार रेगिस्‍तान के इस शहर का कुछ भाग में ब्‍लू रंग का था ।जहां भारतीय समाज के ब्राहमण रहते थे। उनकी पहचान दूर से ही हो इसलिए यह परंपरा आगे भी बढ़ी और आज यह सिटी ब्‍लू रंग के कारण फेमस हो गई है। उन्‍नत सामाजिक जाति का सिंबल रहा यह नगर आज अपने रंग की वजह से टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन का केंद्र बना है।

Next Story