Begin typing your search above and press return to search.

बारिश अलर्ट: कभी भी दस्तक दे सकता है मानसून, गर्मी से जल्द मिलेगी राहत... मौसम विभाग ने मानसून को लेकर कही ये बात

Mausam ki Jankari CG
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 मई 2022. इस बार केरल में मानसून 20 मई के बाद किसी भी वक्त दस्तक दे सकता है, जो इस बार अपने समय से करीब 10 दिन पहले होगा. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस बार 20 मई के बाद कभी भी केरल में दस्तक दे देगा। देश में सामान्य तौर पर मानसून की शुरुआत केरल में 1 जून से होती है। मौसम विभाग ने मानसून के जल्द आगमन के संकेत लेटेस्ट विस्तारित रेंज पूर्वानुमान (ईआरएफ) से दिए हैं। इसे पुणे स्थित आईआईटीएम में विकसित मल्टी-मॉडल एक्सटेंडेड रेंज प्रेडिक्शन सिस्टम का उपयोग करके तैयार किया गया है।

IITM के एक विशेषज्ञ के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें कहा गया है कि केरल में मानसून की शुरुआत 20 मई के बाद कभी भी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अप्रैल को जारी पिछले एक्सटेंडेड रेंज फोरकास्ट में भी 19-25 मई की अवधि में केरल में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि का अनुमान लगाया गया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ERF अगले सप्ताह भी ऐसी ही स्थिति दिखाता है, तो निश्चित तौर पर तटीय राज्य केरल में मानसून की शुरुआत समय से पहले होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग का नवीनतम ERF 5-11 मई (सप्ताह 1), 12-18 मई (सप्ताह 2), 19-25 मई (सप्ताह 3) और 26-जून 1 मई (सप्ताह 4) के लिए है.

IITM के विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अभी के लिए, केरल में मानसून के जल्द आगमन के संकेत दिख रहे हैं. पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बनने जा रहा है. इससे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर मानसून के प्रवाह को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.

Next Story