Begin typing your search above and press return to search.

आपका WhatsApp भी होगा बैन ?... यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलतियां, 22 लाख से ज्यादा यूजर्स पर गिरी गाज

आपका WhatsApp भी होगा बैन ?... यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलतियां, 22 लाख से ज्यादा यूजर्स पर गिरी गाज
X
By NPG News

नईदिल्ली 2 अक्टूबर 2021. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक बार फिर खबरों में है। हालांकि इस बार किसी नए फीचर या नियम की वजह से नहीं, बल्कि अपने एक फैसले के चलते। दरअसल, व्हाट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इस बात का खुलासा कंपनी की मासिक रिपोर्ट में हुआ है। कहा जा है कि जिन व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन किया गया है, उन्होंने नियमों को तोड़ा था। तो आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स, ताकी आप भी बैन से बच पाएं।

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी का खास ध्यान रखता है. यही वजह है कि कंपनी ने ऐसे यूजर्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन करने का काम किया था. व्हाट्सएप की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पर नजर डालें तो कुल बैन किये गये अकाउंट्स की संख्या 22 लाख 9 हजार के करीब है. कंपनी की ओर से मामले को लेकर जो प्रतिक्रिया आई है उसके अनुसार इस यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की ओर से मिली शिकायतें और उसपर की गई कार्रवाई के आंकड़े हैं. यही नहीं प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए व्हाट्सएप द्वारा की कार्रवाई भी इसमे शामिल है.

इस संबंध में कंपनी ने सरकार को जानकारी भी दी है. व्हाट्सएप ने बताया है कि सितंबर में उन्हें अकाउंट सपोर्ट, बैन अपील, अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी कैटेगरी में 560 यूजर जनरेटेड शिकायत रिपोर्ट हमें प्राप्त हुईं थीं. कंपनी के प्रवक्ता ने आगे जानकारी दी कि व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस देने वाला ऐप है जो मैसेजिंग दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखता है.

ट्सएप ने सरकार को बताया कि सितंबर में उन्हें अकाउंट सपोर्ट, बैन अपील, अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी कैटेगरी में 560 यूजर जनरेटेड शिकायत रिपोर्ट मिली थी। इसे रिपोर्ट की डिटेल्स इस प्रकार है: अकाउंट सपोर्ट (121), बैन अपील (309), अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट (49 प्रत्येक) और सेफ्टी (32). कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस देने वाला और मैसेजिंग दुरुपयोग को रोकने में लीडिंग ऐप है। पिछले कुछ सालों में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों में लगातार निवेश किया है।"

यदि आप उपरोक्त बातें पढ़कर डर गये हैं तो आइए हम आपको आगे की जानकारी देते हैं. दरअसल कंपनी ने कहा है कि यदि कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने के संदेश को प्रसारित करता है तो उसपर कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही मैसेज से ये पता चले कि यूजर परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को साझा करता है तो उसपर भी कंपनी सख्‍त एक्शन लेती है. ऐसे यूजर्स का अकाउंट बैन कर दिया जाता है.

यही नहीं कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो भी उसका अकाउंट कंपनी बंद कर सकती है. इसलिए आप ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर करने से बचें और अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें.

Next Story