Begin typing your search above and press return to search.

भारसाधक मंत्री के उत्तर से विपक्ष हुआ नाराज तो स्पीकर बोले, विभागीय मंत्रीजी आएंगे तो डिटेल बता देंगे, स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर प्रश्नकाल में हुआ हंगामा

भारसाधक मंत्री के उत्तर से विपक्ष हुआ नाराज तो स्पीकर बोले, विभागीय मंत्रीजी आएंगे तो डिटेल बता देंगे, स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर प्रश्नकाल में हुआ हंगामा
X
By NPG News

रायपुर, 16 मार्च 2022। प्रश्नकाल में आज पहला सवाल स्वास्थ्य विभाग से था। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अवकाश पर हैं, लिहाजा वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सिंहदेव के विभागों का उत्तर देने खड़े हुए। डमरूधर पुजारी के स्वास्थ्यकर्मियों और मितानिनों के संबंध में सरकार ने जनघोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उसमें कितने पूरे हुए और नहीं हुए तो कब तक पूरे होंगे? मोहम्मद अकबर ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह, नारायण चंदेल ने पूरक प्रश्न पूछा। विपक्ष के तीखे तेवर को देखते स्पीकर चरणदास महंत ने कहा, भारसाधक मंत्री हैं....विभागीय मंत्री आएंगे तो डिटेल बता देंगे। इस पर विपक्षी सदस्यों ने काफी हंगामा किया और फिर सदन से बहिर्गमन कर गए।

Next Story