Begin typing your search above and press return to search.

जब पाकिस्तान ने कहा था लता मंगेशकर दे दो कश्मीर ले लो, जानिए क्या था वो किस्सा...

जब पाकिस्तान ने कहा था लता मंगेशकर दे दो कश्मीर ले लो, जानिए क्या था वो किस्सा...
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 फरवरी 2022। 92 साल की लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं उनका निधन हो गया है और सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लता दीदी की मौत के बाद मातम छा गया है, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लता दीदी के निधन के बाद मातम पसर गया है और लोग उन्हें और उनकी बेमिसाल अवाज को याद कर रहे हैं।

इस महान गायिका के सुर में इतनी ताकत थी कि परमाणु बमों की धमकी देने वाले देश की आवाज भी मंद पर जाती थी। यह कोई एक दिन की बात नहीं है। जब से देश का बंटवारा हुआ है, लताजी के गाने भारतीयों को सुकून देते थे, तो पाकिस्तानी भी उसे सुनने के लिए पूरी तरह से मचलते रहते थे। मोहम्मद अली जिन्ना के पाकिस्तान बनाने पर अगर किसी पाकिस्तानी ने सवाल उठा तो सिर्फ यही कि इस फैसले की वजह से उसे लता मंगेशकर को गंवाना पड़ गया।

लता की आवाज में ऐसा जादू था कि पाकिस्तान जैसे मुल्क और वहां के हुक्कमरानों की मानसिकता पर भी उसकी मधुर ध्वनि का अमिट छाप पड़ चुका है। आज जब लताजी हमारे बीच नहीं हैं, तब पाकिस्तान से जो इसपर आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है, उसमें भी उनकी सुरीली आवाज का असर दिखाई पड़ रहा है। कहते हैं कि ऑल इंडिया रेडियो को एक लेटर दिया गया था. इस लेटर में लता मंगेशकर को लेकर कहा गया था कि 'हिंदुस्तान कश्मीर रख ले, लेकिन लता मंगेशकर को पाकिस्तान को दे दिया जाये.' लता मंगेशकर के चाहने वालों में सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि कई दिग्गज सिंगर भी शामिल थे। इस लिस्ट में महान गायिका नूर जहां का नाम भी है.

एक दफा नूर जहां ने लता मंगेशकर के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'वो मेरी तारीफ करती हैं. पर लता मंगेशकर एक है, उन जैसा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ है.' इन बातों से समझा जा सकता है कि लता मंगेशकर पाकिस्तानी आवाम के लिये कितना महत्व रखती थीं। हिंदुस्तान में रहकर भी वो पाकिस्तानी आवाम की जान हुआ करती थीं।

अक्सर गलत वजहों से पाकिस्तानी राजनीति में सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तानी सूचना और प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'एक प्रसिद्ध शख्सियत अब नहीं है, लता मंगेशकर मधुर स्वर की रानी थीं, जिन्होंने संगीत की दुनिया पर दशकों तक राज किया, वह संगीत की बेताज रानी थीं, आने वाले हर समय में भी उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि।'

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर लिखा, 'एक स्वर्ण युग का अंत. लता जी की जादुई आवाज उनकी विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी। एक अद्वितीय आइकन.' पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने लता मंगेशकर की एक बात ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोहम्मद हफीज ने लता मंगेशकर की फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मेरी आवाज ही पहचान है।


Next Story