देखें VIDEO: पोते के जन्म पर खुशी में 'शराबी' बनाकर झूमे दादाजी...बार बालाओं संग किया डांस, फिर पहुंच गई पुलिस... जानिये क्या हुआ

बिहार 1 फरवरी 2022 I पश्चिमी चंपारण में एक बुजुर्ग को अपने पोते के जन्म के मौके पर आयोजित पार्टी में शराब की कथित तौर पर खाली बोतल के साथ डांस करना महंगा पड़ गया। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जब भी किसी के घर में बच्चे का जन्म होता है, तो लोग खुशी से झूम उठते हैं। लोग मिठाइयां बांटते हैं, पार्टी करते हैं। लेकिन, कई बार लोग इस तरह जश्न मनाते हैं कि मुसीबत में पड़ जाते हैं। बिहार से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पोते के जन्म पर दादा ने शराब की बोतल के साथ जोरदार ठुमके लगाए। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में 60 वर्षीय रमेश सिंह अपने पोते के जन्म होने की खुशी में एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया.
#Bettiah: Man dancing on #Bollywood song with 'empty' liquor bottle on his grandson 'छठी', arrested by #Biharpolice.
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) January 31, 2022
'Log Kahate Hain Main Sharaabi Hun' is from 1984 Amitabh Bachchan starrer movie 'Sharaabi' (1984). Sung by Kishore Kumar & Asha Bhosle.#Liquor_is_ban_in_Bihar pic.twitter.com/WTq9eHzTny
कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में महिला डांसर 'शराबी' फिल्म के एक गाने पर डांस कर रही थी. गाने को सुनकर दादा जी भी खुद को रोक नहीं सके और खाली बोतल लेकर स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. शेयर होते ही यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई. शिकारपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रमेश सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पोते की छठी पर खुश दादा ने
— सुपर कठोर सिंह जी 🇮🇳 (@TheReal_Singh_) January 31, 2022
शराब की बोतल लेकर किया जमकर डांस
लोग कहते है मैं शराबी हूं 😂🙆☺️😊 pic.twitter.com/eWXNGo5HeS
आरोप है कि इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है तथा शराब पीने को लेकर प्रचारित किया गया. उन्होंने बताया कि समय गुजर जाने के कारण शराब पीने की पुष्टि नही हो सकती. उन्होंने बताया कि पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग शराब की खाली बोतल के साथ डांस कर रहे थे. वह खाली बोतल के साथ गाने की सिर्फ नकल कर रहे थे.
