Begin typing your search above and press return to search.

देखें Video: वॉकी-टॉकी पर बात करते हुए जा रहा था शख्स, अचानक हुआ दर्दनाक हादसा

देखें Video: वॉकी-टॉकी पर बात करते हुए जा रहा था शख्स, अचानक हुआ दर्दनाक हादसा
X
By NPG News

नईदिल्ली 28 दिसंबर 2021 I इंडोनेशिया (Indonasia) के जकार्ता (Jakarta) में बिजली गिरने के बाद एक शख्स बाल-बाल बच गया. हार्टबीट बढ़ा देने वाला एक वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जकार्ता के नॉर्थ में मौजूद एक कंपनी के लिए गार्ड के रूप में काम करने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति ड्यूटी पर मौजूद था, जब उसपर बिजली गिर गई. सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बारिश के समय एक व्यक्ति हाथ में छाता लिए खुले क्षेत्र में टहल रहा था.

वॉकी-टॉकी पर बात कर रहे शख्स पर गिरी बिजली :- इस दौरान वह वॉकी-टॉकी पर बात कर रहा होता है. कुछ सेकंड बाद, शख्स पर बिजली गिरती है और वीडियो में चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है. नतीजतन, आदमी जमीन पर गिर जाता है. तुरंत उसके साथी उसकी हेल्प के लिए दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. डेटिक न्यूज (Detik News) के अनुसार सौभाग्य से, वह व्यक्ति घातक हमले से बच गया, लेकिन उसके हाथ जल गए. उसे इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और अब वह घर पर ठीक हो रहा है. ऐसा माना जाता है कि गार्ड की वॉकी-टॉकी जो उसके हाथों में थी, उसकी वजह से बिजली उस पर गिरी. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने अनुमान लगाया कि छाता ले जाने से बिजली गिरने की संभावना बढ़ सकती है. इस बीच सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले हफ्ते जकार्ता के पास हुई थी, लेकिन मीडिया ने इसे 26 दिसंबर को रिपोर्ट किया. ट्विटर पर इस वीडियो को @Heritzal नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा.

Next Story