Begin typing your search above and press return to search.

वीडियो देखें: एसपी क्यों बोल रहे हमें मार दो... सुकमा एसपी का वीडियो वायरल, सैकड़ों ग्रामीणों के बीच में कह रहे ऐसी बात

जनदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे बड़ी संख्या में ग्रामीण

वीडियो देखें: एसपी क्यों बोल रहे हमें मार दो... सुकमा एसपी का वीडियो वायरल, सैकड़ों ग्रामीणों के बीच में कह रहे ऐसी बात
X
By NPG News

सुकमा, 29 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के एसपी सुनील शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एसपी सुनील शर्मा ग्रामीणों को नक्सलियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए समझाइश दे रहे हैं। एसपी समझा रहे हैं कि नक्सलियों को अपने बच्चे के हिस्से का चावल देने के बजाय बोलो कि भले मार दो लेकिन बच्चे के हिस्से का चावल नहीं देंगे। वे एक बच्चे को उठाकर दिखा रहे हैं कि वह बच्चा कमजोर है, क्योंकि उसके हिस्से का चावल नक्सली ले जाते हैं, इसलिए नक्सलियों के खिलाफ सभी एकजुट हो जाएं।

पुलिस ने रोड बनवाया इसलिए टैक्सी में बैठकर जनदर्शन में आए


एसपी शर्मा ने लोगों से विकास कार्यों में मदद देने का आग्रह किया। इस दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके गांव में पुलिस ने रोड बनवाया था, जिसके कारण गांव के सभी लोग वाले टैक्सी में बैठकर आए हैं। जनदर्शन में 300 से ज्यादा की संख्या में ग्रामीण जुटे। ये सभी अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम गोगुंडा, बगरेगुडा, खुंदूस पारा, परिया, डूंगीन पारा, पोंगभेज्जी, सिरसिट्टी, गड़गड़, निलवाया, उपम्पली, श्यामशेट्टी के थे। ग्रामीणों ने बताया कि अंदरूनी गांवों में सड़क, बिजली, अस्पताल की समस्या है। एसपी ने उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिलाया। इस दौरान एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, सीआरपीएफ कैम्प केरलापाल प्रभारी ठाकुर, टीआई संदीप टोप्पो, डीआरजी प्रभारी दीपक ठाकुर, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Next Story