देखें PHOTO: राहुल गांधी ने बैठकर चाक पर बनाया मिट्टी का दीया...शेक और हलवे का आनंद भी लिया... तस्वीरें में देखें राहुल को
रायपुर 3 फरवरी 2022। राहुल गांधी आज साइंस कॉलेज मैदान में हो रहे कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कॉलेज परिसर में लगाये गए पंडालो का अवलोकन भी किये।
सांसद राहुल गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल और अन्य मंत्री साइंस कॉलेज परिसर पहुंचे। इस दौरान बस्तर डोम में आदिवासी संस्कृति के प्रतीक गौर सींग मुकुट पहनाकर राहुल का आत्मीय स्वागत किया गया।
बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी और पूज्य आंगा देव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के MOU किये है।
साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी के विभिन्न विभागीय पंडालों में जाकर छत्तीसगढ़ की विकास की गतिविधियों को देखा।
राहुल गाँधी ने कांकेर के माइनर प्रोड्यूस रागी, कोदो कुटकी के प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन कर इसकी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन, जिला सुकमा के मॉडल का अवलोकन कराया। यहां बिना बिजली व बिनाअन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है जिससे सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं,राहुल ने मॉडल की सराहना की।
कांकेर वैली सीताफल परियोजना का अवलोकन किया। सीताफल से पल्प और आइसक्रीम बनाने की तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि सीताफल से आय होना एक अनूठी पहल है।
बस्तर जिले के कलागुड़ी का राहुल ने किया अवलोकन। बेल मेटल, रॉट आयरन, तुम्बा, काष्ट, बांस आदि कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन से अब 500 से भी अधिक कारीगरों के परिवार हो रहे लाभांवित। बीजापुर की बांस एवं शिल्पकला से महिलाएं को अच्छी मासिकआमदनी।
राहुल ने बस्तर कैफ़े में दरभा के झीरम की फ़िल्टर कॉफ़ी का लिया स्वाद। बस्तर जिले के दरभा के झीरम क्षेत्र में 20 एकड़ में कॉफी का प्लान्टेशन किया गया है।
कोंडागाँव के कोंडानार ब्रांड के तीखुर से बनाये गए व्यंजनों, शेक और हलवे का आनंद लिया।