Begin typing your search above and press return to search.

BJP को चेतावनी: सीएम के दौरे का विरोध किया तो गांव में प्रवेश कर देंगे बंद; सरपंचों ने भाजयुमो नेताओं को दी चेतावनी

BJP को चेतावनी: सीएम के दौरे का विरोध किया तो गांव में प्रवेश कर देंगे बंद; सरपंचों ने भाजयुमो नेताओं को दी चेतावनी
X
By NPG News

अंबिकापुर, 10 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरगुजा विधानसभा क्षेत्र के दौरे और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी देने पर अब सरपंचों ने भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। सरपंचों ने पत्र लिखकर चेताया है कि सीएम के कार्यक्रम का विरोध करने पर गांव में प्रवेश प्रतिबंधित कर देंगे।


दरअसल, सीएम अलग-अलग गांव में चौपाल लगा रहे हैं। वे लोगों से सीधा संवाद करते हैं। गांव के लिए अलग-अलग घोषणाएं करते हैं। 10 मई को अम्बिकापुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत करजी में मुख्यमंत्री चौपाल लगाएंगे। करजी के सरपंच प्रदीप जुवाडी ने लिखा है कि ग्राम पंचायत में सीएम के दौरे में सौगात मिलना तय है। ऐसे में भाजयुमो का विरोध गलत है। ऐसा करेंगे तो भाजयुमो नेताओं को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे।


इसी तरह ग्राम पंचायत सहनपुर की सरपंच प्रमिला खाखा ने भाजयुमो को पत्र लिखकर चेतावनी दी है।

Next Story