Begin typing your search above and press return to search.

व्यापमं रिजल्ट ब्रेकिंग: सिंचाई विभाग सब इंजीनियर का परिणाम घोषित, बालोद के निमेश्वर ने किया टॉप, 400 पदों के लिए 8 मई को हुई थी परीक्षा

व्यापमं रिजल्ट ब्रेकिंग: सिंचाई विभाग सब इंजीनियर का परिणाम घोषित, बालोद के निमेश्वर ने किया टॉप, 400 पदों के लिए 8 मई को हुई थी परीक्षा
X
By NPG News

रायपुर, 10 जून 2022। सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर के 400 पदों के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बालोद के निमेश्वर ने परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें 150 में से 122.535 अंक मिले हैं। व्यापमं ने 8 मई को सब इंजीनियर के लिए परीक्षा ली थी।


8 मई को परीक्षा होने के उपरांत व्यापमं ने 23 मई को मॉडल आंसर जारी किया था। 28 मई तक दावा आपत्ति मंगाई गई थी, जिसके निराकरण के बाद 10 जून को रिजल्ट घोषित किया गया है।



टॉप टेन में रामानुजगंज के किशन चंद केसरी दूसरे नम्बर पर, दुर्ग के पंकज कुमार स्वर्णकार तीसरे नम्बर पर, बालोद के त्रिलोक साहू चौथे नम्बर पर, खरसिया रायगढ़ की प्रगति साहू पाँचवे नम्बर पर, कवर्धा के योगेश्वर सिन्हा छठवें नम्बर पर, रायपुर के रजत शर्मा सातवें नम्बर पर, बिलासपुर के सत्येंद्र कुमार कौशिक आठवें नम्बर पर, बलरामपुर के श्याम विश्वास 9 वे नम्बर पर और रायगढ़ के दिनेश कुमार दसवें नम्बर पर आए हैं। अन्य अभ्यर्थी vyapam.cgstate.gov.in पर अपना रोल नम्बर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं।

Next Story