Begin typing your search above and press return to search.

Vivo X200 Series: Vivo X200 Series का लॉन्च, जानिए नए स्मार्टफोन्स की खासियत और कीमत

Vivo X200 Series: वीवो आज अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें दो नए स्मार्टफोन, Vivo X200 और Vivo X200 Pro पेश किए जाएंगे। कंपनी ने इन फोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है और यह भी कंफर्म कर दिया है कि सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट होगा।

Vivo X200 Series: Vivo X200 Series का लॉन्च, जानिए नए स्मार्टफोन्स की खासियत और कीमत
X
By Ragib Asim

Vivo X200 Series: वीवो आज अपनी फ्लैगशिप X200 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें दो नए स्मार्टफोन, Vivo X200 और Vivo X200 Pro पेश किए जाएंगे। कंपनी ने इन फोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है और यह भी कंफर्म कर दिया है कि सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट होगा। यह प्रोसेसर ओप्पो के बाद वीवो के फोन्स में पहली बार देखने को मिलेगा। इसके अलावा, प्रो वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी और स्टैंडर्ड वेरिएंट में 5,800mAh की बैटरी दी जाएगी। तो चलिए जानते हैं, Vivo X200 सीरीज के लॉन्च का लाइवस्ट्रीम कहां देख सकते हैं और क्या-क्या खास है इन फोन्स में।

Vivo X200 Series: लाइवस्ट्रीम कैसे और कहां देखें?

Vivo X200 और Vivo X200 Pro आज दोपहर 12 बजे IST पर ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होंगे। इसके लाइवस्ट्रीम को आप वीवो के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं, या फिर सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसके अपडेट्स मिलेंगे।

Vivo X200 Series: नए स्मार्टफोन्स की खासियत

Vivo X200 के फीचर्स:

Vivo X200 में 6.67-इंच का क्वाड-कर्व्ड 10-बिट OLED LTPS डिस्प्ले है, जो PWM डिमिंग, HDR10+ सपोर्ट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,800mAh की बैटरी दी गई है। स्टैंडर्ड X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है।

Vivo X200 Pro के फीचर्स:

Vivo X200 Pro में भी वही डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन इसमें 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट और अल्ट्रा-स्लिम 1.63mm बेजेल्स के साथ LTPO पैनल जैसी विशेषताएं हैं। प्रो वेरिएंट में 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जो DSLR जैसी शानदार फोटोग्राफी कर सकता है। इसमें वीवो की V3+ इमेजिंग चिप भी शामिल है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता प्रदान करती है।

बैटरी और चार्जिंग:

X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह बैटरी आजकल के सामान्य 5,000mAh के पॉवरबैंक से भी बड़ी है, जो फोन के लंबे समय तक इस्तेमाल को आसान बनाती है।

Vivo X200 Series की कीमत:

हाल ही में टिपस्टर अभिषेक यादव ने इन फोन्स की कीमत का अनुमान शेयर किया है। Vivo X200 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 65,999 रुपये होने की संभावना है। वहीं, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 71,999 रुपये हो सकती है। Vivo X200 Pro की एकमात्र कॉन्फिगरेशन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज में होगी, जिसकी कीमत लगभग 94,999 रुपये होने की उम्मीद है।

Vivo X200 सीरीज के लॉन्च के साथ, वीवो एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए पावरफुल और फीचर-रिच स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। अगर आप टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन के शौकीन हैं, तो इस सीरीज के लॉन्च को जरूर देखें।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story