विधानसभा का शीत सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायक लेंगी शपथ, सिंहदेव,टेकाम,लखमा व अकबर रखेंगे अपने विभाग के कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन
रायपुर। विधानसभा का शीत सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत में ही भानुप्रतापपुर विधानसभा से उपचुनाव में निर्वाचित सावित्री मनोज मंडावी शपथ लेंगी। साथ ही सदस्य नामावली में हस्ताक्षर कर सभा मे अपना स्थान ग्रहण करेंगी। साथ ही अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य मंगलराम उसेंडी के निधन की सूचना से सदन को अवगत करवाया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2021-22 का पटल पर रखेंगे। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर छतीसगढ़ मोटर कराधान अधिनियम की अपेक्षानुसार परिवहन विभाग की दो अधिसूचना सदन के पटल पर रखेंगे। वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा छतीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।
इसके अलावा सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम छतीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे। साथ ही अपेक्स बैंक का ऑडिट रिपोर्ट, राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ की ऑडिट रिपोर्ट, राज्य सहकारी आवास संघ का वितीय पत्रक सदन में रखेंगे।
ध्यानआकर्षण:-
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बलरामपुर- रामानुजगंज जल संसाधन विभाग में हुए मुआवजा वितरण राशि मे अनियमितता पर ध्यानाकर्षित करेंगे। साथ ही विधायक सत्यनारायण शर्मा रायपुर के तेलीबांधा एक्सप्रेस वे का निर्माण गाइड लाइन के अनुरूप नही होने पर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे