Begin typing your search above and press return to search.

विदेश मंत्रालय के बाहर बम धमाका, 20 की मौत, सड़कों पर बिखरे शव... धमाके के वक्त चल रही थी दो देशों के बीच मीटिंग...

विदेश मंत्रालय के बाहर धमाका...

विदेश मंत्रालय के बाहर बम धमाका, 20 की मौत, सड़कों पर बिखरे शव... धमाके के वक्त चल रही थी दो देशों के बीच मीटिंग...
X
By NPG News

NPG डेस्क। अफगानिस्तान में विदेश मंत्रालय के बाहर बम धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि धमाका उस वक्त हुआ जब मंत्रालय में तालिबानी और चीनी अफसरों के बीच बैठक चल रही थी। इस घटना के बाद मौके पर शव बिखरे हुए थे और काफी अफरा-तफरी थी। वहीं ये हमला किस संगठन ने किया है। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकुर के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के पास ही खुद को उड़ा लिया। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।

बता दें, इससे पहले 12 दिसंबर को भी एक होटल में बम धमाका हुआ था। हथियारबंद हमलावर होटल के अंदर घुस गए थे। होटल काबुल के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित है। तीन दिन पहले काबुल सैन्य हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए थे और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Next Story