VIDEO: पुलिस को दे सकते है चकमा... एक स्कूटी पर पांच लोग सवार, IPS ऑफिसर ने किया शेयर... देखें
नईदिल्ली 30 मार्च 2022 I गाड़ी चलाते समय कई नियमों का पालने करना अनिवार्य है जैसे की हेलमेट पहनना, दो से ज्यादा लोगों को बैठने की परमिशन नहीं होती और भी कई रूल फॉलो करने होते हैं. लेकिन इन नियमों को ताक पर रखते हुए कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने नियम की धज्जियां उड़ा रखी है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं, एक स्कूटी पर पांच लोग बैठे नजर आ रहे हैं. सोचिए तीन बैठने की जगह नहीं होती वहां ये पांच बैठकर मजे से जा रहे हैं.
इस वीडियो पर एक आईपीएस ऑफिसर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आप ट्रैफिक पुलिस को धोखा दे सकते हैं लेकिन यम दूत को नहीं. ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएस दीपांशु काबरा ने स्कूटी सवार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे ये चालक मूर्ख, सुरक्षा की परवाह नहीं, लापरवाही बनी नासूर."बड़े" अपनी बेवकूफियां मासूम बच्चों को ना सिखाएं. आप पुलिस को कुछ पल चकमा दे लेंगे, यमदूत को नहीं गौरतलब है कि वायरल वीडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है. पीछे स्कूल ड्रेस में बच्चे बैठे हुए हैं. एक स्कूटी, जिसपर दो लोग बैठ सकते हैं उसपर पांच लोग लदे हुए नजर आ रहे हैं. एक बच्चा तो पीछे की सीट खड़ा दिखाई दे रहा है. जाहिर इस तरह से सफर करना अपनी जान को जोखिम में डालने के समान है. अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन गाड़ी चलाते समय सुरक्षा का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे ये चालक मूर्ख,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 26, 2022
सुरक्षा की परवाह नहीं, लापरवाही बनी नासूर.
"बड़े" अपनी बेवकूफियां मासूम बच्चों को ना सिखाएं. आप पुलिस को कुछ पल चकमा दे लेंगे, यमदूत को नहीं.
इन जनाब की पहचान कर सख्त कानूनी कार्यवाही हो... pic.twitter.com/I5O6pQnXrq