Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: कंठ कोकिला लता दीदी ने कहा था - "मैं चाहती हूँ मुझे ऐसे याद किया जाए कि जिसने कभी किसी का बुरा चाहा नहीं बुरा किया नही.. गाने के ज़रिए देशसेवा की कोशिश की"

VIDEO: कंठ कोकिला लता दीदी ने कहा था - मैं चाहती हूँ मुझे ऐसे याद किया जाए कि जिसने कभी किसी का बुरा चाहा नहीं बुरा किया नही.. गाने के ज़रिए देशसेवा की कोशिश की
X
By NPG News

रायपुर,6 फ़रवरी 2022। कोकिल कंठ,सरस्वती की कृपापात्र पुत्री कही गई भारत रत्न लता दीदी का पार्थव शरीर अब से कुछ देर बाद पंचतत्व में विलीन हो जाएगा। गीत क़रीब अस्सी बरसों तक उनके स्वर पाते रहे, आज कई घरों में बज रहे हैं और लोग भावुक हैं।

भावनाओं का महासागर उमड़ा हुआ है, यह महसूस करना भावुक करता है कि कैसे कोई लता मंगेशकर से लता दीदी होती हैं और कुछ ऐसी हुई हैं कि जो लोग कभी उनसे मिले नहीं है वो भी उनके महाप्रयाण की ख़बर से विचलित हैं।

सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो कई गीत उनकी तस्वीरों के साथ सुने जा रहे हैं।यू ट्यूब पर मौजुद उनका एक वीडियो इंटरव्यू का वह अंश भी पूरी भावना से भीगी पलकों से लोग देख रहे हैं।

इस वीडियो में लता दीदी से पूछा गया था कि वे क्या चाहती हैं उन्हें आने वाले समय में कैसे याद किया जाए। लता दीदी ने तब जवाब दिया "मैं चाहती हूँ कि लोग मुझे ऐसे याद करें कि मैंने कभी किसी का बुरा सोचा नहीं कभी बुरा किया नही और अपने गाने के ज़रिये देश की सेवा करने की कोशिश की,कितनी की मालूम नहीं क्योंकि मैं फ़िल्मों में गाती हूँ."

Next Story