Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: भरी क्लास में शिक्षिका का शाही ठाट... कुर्सी पर सोती दिखी, छात्रा पंखे से कर रही थी हवा

VIDEO: भरी क्लास में शिक्षिका का शाही ठाट... कुर्सी पर सोती दिखी, छात्रा पंखे से कर रही थी हवा
X
By NPG News

पटना 08 जून 2022 I सोशल मीडिया में शिक्षिका का क्लास रूम में आराम फरमाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में क्लास की टीचर चेयर में बैठकर सो रही है। वहीं शिक्षिका के पास खड़ी छात्रा उसे पंखे से हवा दे रहे है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

दरसअल ये पूरा मामला, बेतिया योगपट्टी प्रखंड बगही पुरैना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटहरवा टोला का है। वीडियो शनिवार का ही है। वीडियो में दिख रही शिक्षिका बबीता कुमारी है। वह क्लास रूम में ही कुर्सी पर पैर पर पैर चढ़ा कर सो गई। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में शिक्षिका के सेवा में एक छात्रा भी है, जो गर्मी से निजात दिलाने के लिए पंखा भी डोला रही है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद विद्यालय के हेडमास्टर सुरेश मांझी ने बताया कि बबीता कुमारी की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। शनिवार की सुबह उन्हें चक्कर आ गया, जिसके बाद बच्चों द्वारा उन्हें उठाकर कुर्सी पर लिटाया गया और पंखा से हवा करने लगे।

Next Story