VIDEO: घोड़ी के ऊपर खड़ी कर दी बाइक... फिर युवक ने किया डांस, पशु क्रूरता मामले में तीन गिरफ्तार
जयपुर 17 फरवरी 2022 I शादी के जश्न में घोड़ी के ऊपर बाइक खड़ी कर एक युवक के डांस करने का वीडियो सामने आया है। राजस्थान के उदयपुर स्थित एक गांव में एक शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों ने घोड़ी को जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद उस पर बाइक खड़ी कर डांस किया। किसी ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। पशु संरक्षण के लिए काम करने वाले शख्स ने यह वीडियो पुलिस को भेजकर कार्रवाई करने की अपील की। इस पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक एनीमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीन दयाल गोरा ने मावली थानाधिकारी ई-मेल के जरिये वीडियो भेजकर केस दर्ज करवाया था। वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि युवकों ने घोड़ी को लिटा दिया और उस पर बाइक खड़ी कर दी। बाइक पर चढ़कर युवकों ने डांस किया। इस पर पुलिस ने गड़वाड़ा निवासी मोहनदान (60) पिता हमीर चारण, कानरखेड़ा आकोला चित्तोड़ निवासी कालूराम (40) पिता नारायण गायरी, ताणा आकोला निवासी चेतन (19) पिता पुरुषोत्तम सरगरा को गिरफ्तार किया। मावली थानाधिकारी चंद्र शेखर किलानिया ने बताया कि मोहनदान के घर में चल रहे शादी समारोह में 8 फरवरी को कालूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर गया था। कालूराम के साथी चेतन सरगरा ने करतब दिखाने के दौरान घोड़ी के ऊपर बाइक रखकर डांस किया। एनीमल एड सोसायटी के पशु क्रूरता अिधकारी दीन दयाल गोरा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दीनदयाल गोरा की ओर से पशु क्रूरता के मामले में शिकायत की गई थी।
VIDEO: घोड़ी के ऊपर खड़ी कर दी बाइक... फिर युवक ने किया डांस, पशु क्रूरता मामले में तीन गिरफ्तार pic.twitter.com/4HMCtI7dAs
— NPG.News (@newpowergame) February 16, 2022