VIDEO-नशे के खिलाफ रैप सांग, इस जिले के एसपी ने नशे के खिलाफ छेड़ा है अभियान, लोगों को जागरूक करने बनाया 'निजात' रैप सांग...
राजनांदगांव 30 मार्च 2022। नशे के खिलाफ राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह के द्वारा 'निजात अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा युवाओं को अभियान के तहत नारकोटिक्स, ड्रग्स, गांजा, सिलोशन एवं सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों के बारे बताया जा रहा है। साथ ही नारकोटिक्स/ड्रग्स के दुष्प्रभाव से व्यक्ति और उसका परिवार किस तरह से तबाह होता है, ये भी बताया जा रहा है। इसी के तहत राजनांदगांव एसपी ने अब एक रैप सांग तैयार किया है। तीन मिनट दस सेकेंड के इस वीडियो में निजात के तहत होने वाली कार्रवाई, नशे के दुष्परिणाम को दिखाया गया है। देखें एसपी संतोष सिंह द्वारा जारी किया गया 'निजात' एक रैप-कम-वीडियो सांग...
बता दें जिले में 'निजात' अभियान के तहत जागरूकता अभियान बड़े व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही युवाओं, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है और महिलाओं, युवतियों को महिला सुरक्षा एप अभिव्यक्ति, सायबर क्राईम, एटीएम फ्रॉड, गुड टच बेड टच, की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी जा रही है।