Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: विधानसभा में मारपीट: आपस में विधायक भिड़े, MLA को लगी चोट, फाड़े गए कपड़े... कई BJP विधायक सस्पेंड

VIDEO: विधानसभा में मारपीट: आपस में विधायक भिड़े, MLA को लगी चोट, फाड़े गए कपड़े... कई BJP विधायक सस्पेंड
X
By NPG News

कोलकाता 28 मार्च 2022. बंगाल विधानसभा में सोमवार को हाथापाई हुई. मामले में शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के 5 विधायक को सस्‍पेंड कर दिया गया. यहां भाजपा और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हुई है. बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा और TMC विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट की खबर है. झगड़े में असित मजूमदार घायल हो गये हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को रामपुरहाट हिंसा और राज्य की कानून व्यवस्था मामले को जोरदार बहस हुई. एक दूसरे पर आरोप के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई और लात घूंसों तक पहुंच गई. दोनों तरफ के विधायक एक दूसरे पर टूट पड़े. विधानसभा में लाइट टूट गई, टीएमसी विधायक असित मजूमदार की नाक भी फूट गई है. वह विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सामने घायल अवस्था में आए. उन्होंने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमले का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी के मनोज टिग्गा के भी कपड़े फाड़ दिए गए.

कहा जा रहा है कि विपक्ष के नेता के बोलने के दौरान टीएमसी ने हंगामा शुरू कर दिया। उधर बीजेपी के विधायकों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर बहस और नारेबाजी हुई। विधायक सीटों से उठकर वेल पर आ गए। आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शांत करने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गई।

आरोप है कि कागज के टुकड़े फाड़कर स्पीकर पर उड़ाए गए। बेल में उतरकर नारेबाजी और मारपीट की गई। इस दौरान विधायक नरहरि महतो गिर गए। बीजेपी विधायक मनोज टिग्गा ने आरोप लगाया कि उनके कपड़े फाड़कर उन्हें पीटा गया। वहीं बीजेपी विधायक असित मजूमदार के घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

विधानसभा के अंदर हुई इस मारपीट का वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा में भगदड़। बंगाल के राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों ने अब मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा सहित भाजपा विधायकों पर हमला किया, क्योंकि वे सदन के पटल पर रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे। क्या छुपाना चाहती हैं ममता बनर्जी?



Next Story