Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: खार्किव में फंसे भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती, लगाई मदद की गुहार... बोला- सुनाई दे रही बम धमाकों की आवाज़

VIDEO: खार्किव में फंसे भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती, लगाई मदद की गुहार... बोला- सुनाई दे रही बम धमाकों की आवाज़
X
By NPG News

नईदिल्ली 27 फरवरी 2022 I सोशल मीडिया पर यूक्रने में फंसे एक भारतीय छात्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र को यूक्रेन के खार्किव में एक मेट्रो स्टेशन में देखा जा सकता है. जहां से उसने मदद की अपील की है. बीते लंबे समय से जारी रूस और युक्रेन विवाद अब युद्ध को दस्तक दे चुका है. रूस की ओर से युक्रेन में लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं और वायुसेना के साथ ही रूसी सेना युक्रेन में दाखिल हो रही है. इसके साथ ही युक्रेन के हालात काफी खराब दिख रहे हैं. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. इस बीच युक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगातार सोशल मीडिया पर वहां के हालात शेयर कर रहे हैं.

इस छात्र ने कैमरा उन लोगों की ओर घुमाया, जो उसी की तरह मेट्रो स्टेशन पर मुश्किल समय से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं. छात्र आगे बताता है, "वर्तमान में मैं यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में हूं और स्थिति काफी खराब है. जैसा कि आप देख सकते हैं, लोग पिछले एक दिन से यहां बैठे हैं क्योंकि मेट्रो स्टेशन सबसे सुरक्षित जगह है. हर कोई यहाँ है. सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि इजराइल, लेबनान और जाहिर तौर पर यूक्रेन जैसे देशों के लोग भी हैं." वीडियो के जरिए उसने लोगों से अपील की है, कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि अधिकारियों को मेट्रो स्टेशन की स्थिति से अवगत कराया जा सके और लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके.

छात्र ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया, "मैं 6 साल पहले डॉक्टर बनने के लिए यूक्रेन आया था. तब से, यह घर जैसा महसूस हुआ है, सभी का स्वागत करने वाले लोगों का धन्यवाद. यह साल मेरा आखिरी साल था; जून में मुझे डॉक्टर बनना था. लेकिन इस संकट ने हम सभी के जीवन की दिशा बदल दी है." उसने आगे बताया, "यह महसूस करते हुए कि हमारा घर अब सुरक्षित नहीं है, हम मेट्रो स्टेशन पहुंचे. कल रात से हममें से 200 से अधिक लोग यहां शरण ले चुके हैं. हालात खराब हैं, तापमान माइनस तक गिर गया है और हीटर नहीं हैं. लेकिन यही एकमात्र सुरक्षित स्थान है; कम से कम अभी के लिए." शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन को अपने विचारों से भर दिया और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Next Story