Begin typing your search above and press return to search.

Video CM बोले: जहां भाजपा की सरकारें वहां धर्मांतरण पर चुप, केंद्र में सरकार तो बिल क्यों नहीं ले आती भाजपा?

NPG News

Video CM बोले: जहां भाजपा की सरकारें वहां धर्मांतरण पर चुप, केंद्र में सरकार तो बिल क्यों नहीं ले आती भाजपा?
X
By NPG News

रायपुर। धर्मांतरण के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है। हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा, ये लोग (भाजपाई) धर्मांतरण के नाम से राजनीति करते हैं। इनको कोई मतलब नहीं है कि कोई धर्मांतरित हो रहा है, नहीं हो रहा है या जबरिया हो रहा है। 15 साल में जितने चर्च बने हैं, उतने न पहले बने थे, न इन चार सालों में बने हैं।

सीएम ने कहा, भाजपा धर्मांतरण के नाम पर हल्ला कर रही है। धर्मांतरण सिर्फ छत्तीसगढ़ में हो रहा है, ऐसी बात नहीं है। मध्यप्रदेश में भी हो रहा है। वहां उनकी सरकार है तो वहां चुप हैं। जहां उनकी सरकारें नहीं वहां हल्ला करते हैं। देश में उनकी सरकार है। लोकसभा और राज्यसभा में पूर्ण बहुमत है, फिर बिल क्यों नहीं ले आए? उन्हें किसने रोका है? उन्हें काम तो करना नहीं है। उन्हें तो राजनीति करनी है। समाज में जहर कैसे घोला जाए। भाई-भाई को कैसे लड़ाया जाए। यह भाजपा का काम है, क्योंकि जब वे लड़ाई नहीं कराएंगे, तब तक उनका भला होने वाला नहीं है। वे समस्या खड़ी करते हैं, उसका निदान नहीं करते। करना चाहते तो देश में उनकी सरकार है।

विधायकों का परफॉर्मेंस खराब

विधायकों के खराब परफॉर्मेंस पर सीएम बघेल ने कहा कि वे भेंट मुलाकात के अंतर्गत लगातार दौरा कर रहे हैं। इस बीच लोगों से मिल रहे हैं। विधायकों के कामकाज को परख रहे हैं। जहां कमियां हैं, वहां बता रहे हैं। कांग्रेस ने इन चार सालों में पांच उपचुनावों में जीत हासिल की है। जहां तक व्यक्तिगत विधायकों के परफॉर्मेंस की बात है तो सुधार नहीं करने पर पार्टी निर्णय लेगी।छत्तीसगढ़ में निवेश के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर सीएम ने कहा कि आप आंकड़े देख लें, यहां निवेश हुआ है।

Next Story