Begin typing your search above and press return to search.

VIDEO: समुद्र में बहकर आया सोने का रथ: लोगों ने समुद्र से बाहर निकाला, अधिकारियों ने कही ये बात...

VIDEO: समुद्र में बहकर आया सोने का रथ: लोगों ने समुद्र से बाहर निकाला, अधिकारियों ने कही ये बात...
X
By NPG News

नईदिल्ली 11 मई 2022। आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली सी हार्बर में एक सोने के रंग का रथ समुद्र के बहाव में लोगों को मिला है। आशंका जताई जा रही है कि यह रथ म्यांमार, मलेशिया या थाईलैंड से बहकर यहां पर आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में समुद्र किनारे पर मौजूद लोग रथ को पानी से खींचकर किनारे पर लाते देखे जा सकते हैं। किनारे पर तैरते रथ को देखने के लिए आसपास के गांवों के कई निवासी समुद्र तट पर एकत्र हो गए।

जानकारी के मुताबिक, ये सोने का रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला है। रथ के म्यांमार, मलेशिया या थाइलैंड से बहकर यहां पहुंचने की बात कही जा रही है. वहीं इलाके के SI नौपाड़ा ने बताया कि शायद यह रथ किसी दूसरे देश से आया हो. हमने इंटेलिजेंस और उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है। इस रथ पर सोने की परत चढ़ी है।

बता दें, आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चक्रवात के कारण भारी बारिश हो रही है। भीषण चक्रवाती तूफान को देखते हुए मंगलवार यानी 10 मई को तटीय आंध्र प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया था।



Next Story