Begin typing your search above and press return to search.

Video: CM भूपेश खाली समय में ऐसे करते हैं मनोरंजन, बोले- मैं गाना सुनता हूँ, नाती के साथ खेलता हूं...

Video: CM भूपेश खाली समय में ऐसे करते हैं मनोरंजन, बोले- मैं गाना सुनता हूँ, नाती के साथ खेलता हूं...
X
By Sandeep Kumar

अंबिकापुर। युवाओं से भेंट मुलाकात करने सीएम भूपेश आज सरगुजा पहुंचे। उनके साथ इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के छात्र अमन कौशिक ने मुख्यमंत्री से पूछा-इतने व्यस्त समय के बाद आपके समय प्रबंधन और मनोरंजन का क्या तरीका है?..

मुख्यमंत्री बघेल ने अमन से कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद समय बहुत कम मिलता है। समय निकाल कर परिवार के साथ समय बिताना, नाती के साथ खेलना और दोस्तों के साथ हंसी-मजाक करना, पुस्तकें पढ़ना, (विशेषकर महापुरुषों की जीवनी) और संगीत सुनना पसंद है। नीचे देखें वीडियो...

सरगुजा में CM भूपेश की घोषणाएं

संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह होगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपए प्रदान करने घोषणा की गई है।

राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा।

मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कॉलेज खोला जाएगा। अभी तक ऐसे बच्चों के लिए केवल स्कूल की सुविधा है।

सुरगुजा संभाग के सभी जिलों में शासकीय बीएड कॉलेज खोले जाएंगे।

जिला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा।

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा।

CG-CM भूपेश ने की कई घोषणाएं...सरगुजा सम्भाग में बीएड कॉलेज, सभी जिले में उत्कृष्ट महाविद्यालय, खेल एकेडमी सहित कई घोषणाएं...

अंबिकापुर। अम्बिकापुर मुख्यालय के पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। यहां युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बलरामपुर के वाड्रफनगर स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय की अनुराधा कुशवाहा ने कहा कि मैं भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हूं। जिले में बी एड कॉलेज नहीं है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा सम्भाग के सभी जिलों में बी एड कॉलेज खोला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story