वेंडर से मारपीटः ASI, 2 आरक्षक सस्पेंड... वीडियों वायरल होने के बाद दिये गये थे जांच के आदेश...
रायपुर। स्टेशन में वेंडर से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुये आरपीएफ के तीनों जवानों को निलंबित कर दिया गया। ये कार्रवाई जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त एएन सिंहा के निर्देश पर रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता ने की है। निलंबित जवानों में आरपीएफ एएसआई एलएन सिंह, रेलवे सुरक्षा विशेष बल छह बटालियन के आरक्षक अविनाश कुमार व मुकेश कुमार शामिल है।
बता दें, रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडर से मारपीट का कुछ वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आरपीएफ के जवान एक वेंडर से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे। एक अन्य वीडियो में वेंडर खून से लथपथ और कह रहा था कि रायपुर में आरपीएफ वाले ऑन ड्यूटी में मुझे बहुत मारे, मुझे पानी की बोतल मांगे नहीं देने पर मारपीट की और बोले मेरा मोबाइल चोरी किया, मेरा हथियार लिया, तुम्हारे खिलाफ केस करेंगे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जोनल रेल सुरक्षा आयुक्त एएन सिंहा ने रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय गुप्ता को जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एस मामले में रायपुर जोनल के दवारा कार्रवाई करते हुए तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है।