Begin typing your search above and press return to search.

UPSC 2022 Result यूपीएससी टॉपर इशिता बचपन से ही रहीं अव्वल, एयरफोर्स अफसर पिता से आया देश सेवा का जज्बा

UPSC 2022 Result यूपीएससी टॉपर इशिता बचपन से ही रहीं अव्वल, एयरफोर्स अफसर पिता से आया देश सेवा का जज्बा
X
By Manoj Vyas

नई दिल्ली ब्यूरो. यूपीएससी-2022 की टॉपर इशिता किशोर बचपन से ही टॉपर रही हैं. एयरफोर्स अफसर पिता से देश सेवा का जज्बा आया और मन में आईएएस अफसर बनने की ठान ली थी. इशिता का यह तीसरा अटेम्प्ट था. इस बार उम्मीद थी कि वह सलेक्ट हो जाएगी, लेकिन पहले नंबर पर अपना नाम देखकर वह भी चौंक गई.

ग्रेटर नोएडा निवासी इशिता किशोर के पिता एयरफोर्स अफसर हैं. एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से इशिता ने स्कूलिंग की और दिल्ली स्थित श्री राम कॉलेज ऑफ कामर्स से ग्रेजुएशन किया. इशिता ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को चुना था. इससे पहले वह दो बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो गई थी, लेकिन सफल नहीं हो सकी.

मंगलवार को सुबह से इशिता यूपीएससी के रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. पिछले दो अटेम्प्ट के अनुभवों और तीसरी बार की मेहनत से इशिता को इस बात का अंदाज था कि इस बार तो वह सफल हो जाएगी. जैसे ही रिजल्ट पब्लिश हुआ तो अपना नाम और रोल नंबर पहले नंबर पर देखकर इशिता चौंक गए. सहसा भरोसा नहीं हुआ कि उसने पूरे देश में टॉप किया है, लेकिन रोल नंबर और नाम उसी का था, यह जानकर खुशी से झूम गई. इशिता ने सबसे पहले अपनी मां को यह जानकारी दी तो वह भी खुशी से झूमने लगीं.

इशिता ने कहा कि वे अपने पिता को हमेशा देश सेवा में तत्पर देखती रही हैं, इसलिए बचपन में ही पिता की तरह ऐसा जॉब करने का सपना बुनती थी, जिससे देश की सेवा कर सकें. इसके लिए उन्होंने आईएएस को चुना. इशिता के मुताबिक उन्होंने घर से ही यूपीएससी की पढ़ाई की. उनके ऑप्शनल सब्जेक्ट राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध था.

सोशल मीडिया पर लिखा, मैं कर दिखाया

यूपीएससी के नतीजे

बता दें कि सिविल सर्विस प्रीलिम्सक परीक्षा 2022 का आयोजन 05 जून, 2022 को किया गया था. इसके लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 5,73,735 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. सितंबर, 2022 में आयोजित लिखित (मेन्सो) परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कुल 13,090 उम्मीदवार क्वाशलीफाई हुए थे. कुल 2,529 उम्मीदवार इंटरव्यूस के लिए क्वाीलीफाई हुए थे. फाइनल रिजल्टर आज 23 मई को जारी हुए हैं.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story