आईपीएस अफसर बताकर हंगामा: होटल कर्मचारियों पर कमरे में महिला स्टाफ को भेजने का बना रहा था दबाव, नहीं भेजने पर दिखाने लगा IPS का धौंस

बिलासपुर 31 दिसम्बर 2021। बिलासपुर के एक महंगे होटल से फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया गया हैं। अपने आप को आईपीएस होने की धौस जमा युवक द्वारा होटल की महिला कर्मचारियों को बार बार रूम सर्विस के लिए भेजने का दबाव बनाने के साथ ही अन्य स्टाफ से भी बतमीजी की जा रही थी। मामले में मिली जानकारी के अनुसार तारबहार थाना क्षेत्र के होटल आनंदा इम्पीरियल में 29- 30 दिसम्बर की दरमियानी रात एक व्यक्ति होटल के रिसेप्सन में आया और अपना नाम रविकांत तिवारी बताया अपने को आईपीएस अधिकारी तथा वर्तमान में पीएम.ओ आफिस दिल्ली में पोस्टिंग होना बताया तथा आफिस के काम से बिलासपुर आना बताकर एक कमरा बुक कराया रिसेप्सन में परिचय पत्र मांगने पर अपना आधार कार्ड एवं छग शासन रायपुर का विकास यात्रा 2018 लिखा हुआ कार्ड दिखाया। इसके बाद आरोपी होटल कमरा नंबर 320 लेकर अपने रूम में चला गया गया। आज सुबह 9 बजे से आरोपी युवक होटल के कर्मचारियों को बुलाकर धमकाना शुरू कर दिया और अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताकर धमकी देने लगा।
युवक बार बार होटल की महिला कर्मचारियो को रूम में किसी न किसी बहाने से कुछ न कुछ सर्विस देने के लिए बुला रहा था। साथ ही उसे जबर्दस्ती फटकार भी लगाने लगा। इस बात की जानकारी जब होटल मैंनेजर सुमित विश्वास को हुई तो आरोपी को काफी समझाया गया, पर वो खुद को आईपीएस अधिकारी बता बीना पैसे दिए ही होटल से जाने लगा। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में की गई और आरोपी को तारबाहर थाने लाया गया।
आईपीएस से सम्बंधित मामला थाना आने की भनक लगने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी चौक पड़े और एडिशनल एसपी रोहित झा और सीएसपी मंजुलता बाज भी थाना पहुँच गए। पुलिस अधिकारियों द्वारा युवक से पूछताछ कर आईडी कार्ड मांगा गया,पर युवक द्वारा कोई आईडी शो नहीं किया गया। इसके साथ ही युवक द्वारा अधिकारियों को गुमराह करते हुए सीक्रेट मिशन में बिलासपुर आने व इसकी जानकारी किसी को भी शेयर न करने का बहाना किया। इस वजह से ही आईडी कार्ड न दिखाने की बात कही। युवक से पूछताछ करने पर उसकी पहचान रविकांत तिवारी पिता धीरेंद्र तिवारी निवासी ब्राह्मण पारा रायपुर के रूप में की गई। इसके बाद थाना तारबाहर में युवक के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 282/21 धारा 170,419 कायम कर युवक को गिरफ्तार किया गया है।
