Begin typing your search above and press return to search.

25 अप्रैल से शुरू होंगी यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन वार्षिक परीक्षाएं, कालेज से लानी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं

25 अप्रैल से शुरू होंगी यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन वार्षिक परीक्षाएं, कालेज से लानी होंगी उत्तर पुस्तिकाएं
X
By NPG News

बिलासपुर 8 अप्रैल 2022। अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ने स्नातक,स्नातकोत्तर व डिप्लोमा परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। ऑनलाइन मोड में होने वाले परीक्षाएं 25 अप्रैल से 7 मई तक सन्चालित होंगी। फिलहाल परीक्षा आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है।

ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिकाए छात्रो को कालेज से ही कलेक्ट करनी होंगी। प्रश्नपत्रों के प्राप्त करने व उत्तरपुस्तिकाओ के जमा करने की विधि विश्विद्यालय प्रशासन अलग से जारी करेगा। छात्र 10 अप्रैल से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। किसी किस्म की दिक्कत आने पर छात्रो के लिए संकाय वार प्रभारी शिक्षकों के नम्बर भी जारी किए गए हैं।


यूनिवर्सिटी ने स्प्ष्ट किया है कि ऑनलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा में छात्रो को पुर्नगणना या पुर्नमूल्यांकन की पात्रता नही होगी।

Next Story