Begin typing your search above and press return to search.

गांजा तस्करी का अनोखा तरीका: कार की हेडलाइट और डैशबोर्ड के अंदर रखा था 17 लाख का गांजा, पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा...

गांजा तस्करी का अनोखा तरीका: कार की हेडलाइट और  डैशबोर्ड के अंदर रखा था 17 लाख का गांजा, पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा...
X
By NPG News

धमतरी 18 फरवरी 2022। गांजा तस्करी का ये नायाब तरीका देख आप भी दंग रह जाएंगे। यहां पर दो तस्करों ने कार की हेडलाइट और डैशबोर्ड के अंदर 17 लाख का गांजा भरकर तस्करी कर रहे थे, लेकिन वो कामयाब होते इससे पहले ही धमतरी पुलिस ने दोनों तस्कर को दबोच लिया है। पकड़े गए दोनों तस्कर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।

दरअसल 17 फरवरी को धमतरी पुलिस के द्वारा नाके और चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बोराई थाना क्षेत्र के सामने बैरियर नाका के पास दिल्ली की मारुती कार को रोका गया। कार में दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम तहसीन त्यागी 27 वर्ष जिला मुजफ्फरनगर (छपरा) उत्तरप्रदेश और काहीद त्यागी 24 वर्ष छपरा जिला मुज्जफरनगर बताया।

कार की तलाशी ली गई तो हेडलाइट के अंदर और डैशबोर्ड से 85 किलों 750 ग्राम गाँजा जब्त किया गया। जब्त माल की कीमत करीब 17 लाख 10 हजार और कार मोबाइल सहित संपत्ति कुल 21 लाख 21 हजार बताई जा रही है। दोनों आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Next Story