Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार रहेगी या जाएगी?.. शाम पांच बजे सीएम ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिये करेंगे जनता को संबोधित..

ब्रेकिंग: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार रहेगी या जाएगी?.. शाम पांच बजे सीएम ठाकरे फेसबुक लाइव के जरिये करेंगे जनता को संबोधित..
X
By NPG News

मुम्बई । महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम पांच बजे फेसबुक लाइव करेंगे। इस दौरान वो प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कुछ अहम फैसले ले सकते है। आशंका जताई जा रही है कि वें लाइव के जरिये अपने इस्तीफे की जानकारी भी जनता को दे सकते है। सीएमओ महाराष्ट्र के ट्विटर पेज से इस बात की जानकारी दी गई है।


ज्ञातव्य है, मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 35 विधायकों ने कल बगावत कर दिया था।बागी विधायकों को मनाने के लिए उद्धव ठाकरे ने काफी प्रयास किया।

अपने एक मंत्री नार्वेकर को सूरत भेजा। नार्वेकर ने घंटे भर तक शिंदे से बात की। उन्होंने अपने मोबाइल से शिंदे की उद्धव से बात कराई। उद्धव ने समझाया, मुंबई लौट आओ, बात करेंगे। मगर शिंदे का कहना था कि हिंदू विरोधी पार्टियों से गठबंधन खतम कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई जाए। उद्धव के लिए यह मुश्किल था।

शिंदे ने दावा किया था कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। मंगलवार की सुबह सूरत के ला मेरिडियन होटल पहुंचने वाले एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी पहुंच गए हैं, जहां भाजपा के एक विधायक ने उनका वेलकम किया।

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। मीडिया से गुवाहाटी में बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने इसके संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि हमें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है और जल्दी ही कुछ और हमारे साथ आ सकते हैं।


Next Story