Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ स्व स्फूर्त बंद: उदयपुर की घटना के विरोध में दुकानें बंद, सुरक्षा के कड़े प्रबंध; कोरबा में विवाद

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बंद को व्यापारियों का भी समर्थन

छत्तीसगढ़ स्व स्फूर्त बंद: उदयपुर की घटना के विरोध में दुकानें बंद, सुरक्षा के कड़े प्रबंध; कोरबा में विवाद
X
By NPG News

रायपुर। उदयपुर की घटना के विरोध में राजधानी समेत पूरा छत्तीसगढ़ स्व स्फूर्त बंद दिखा। कहीं विवाद की स्थिति न बने इसलिए पुलिस की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। एक दिन पहले ही पुलिस प्रशासन की ओर से संबंधित दलों की बैठक ली गई थी, जिससे उपद्रव न हो। हालांकि कोरबा में व्यापारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच विवाद की खबर भी सामने आई है। इसके अलावा बाकी स्थानों पर शांतिपूर्वक ढंग से बंद है।


राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा ने बंद का आह्वान किया था। बंद को व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया था। इस वजह से शनिवार को ही सुबह से दुकानें बंद रहीं। सब्जी व फल की दुकानें कुछ स्थानों पर खुली थी, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता निकले और जगह जगह बंद कराया। कुछ स्थानों पर पेट्रोल पंप आदि भी बंद कराए गए हैं।


कन्हैया लाल की तस्वीर लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी।


राजधानी ही नहीं दूरदराज के क्षेत्रों में भी दुकानें बंद रहीं और शहर में आवागमन भी बंद रहा। यह तस्वीर भानुप्रतापपुर की है।



मुख्य मार्केट के अलावा गलियों में भी दुकानें बंद हैं।

Next Story