TS Singhdev Video सोनिया से मिले सिंहदेव: सीएम बनने के सवाल पर टीएस ने मीडिया से पूछा – आपको मौका मिलेगा तो बनना चाहेंगे कि नहीं? खरगे-सैलजा से राजनीतिक हालात पर चर्चा
TS Singhdev-रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई. यह मुलाकात करीब पौन घंटे की बताई जा रही है. हालांकि सिंहदेव ने किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा से इंकार किया है. उन्होंने इसे सौजन्य भेंट बताया है. साथ ही, यह भी कहा है कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और छत्तीसगढ़ की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा से छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई है.
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने बताया कि उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है. यह पूरी तरह सौजन्म भेंट थी. इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत जी के साथ पार्लियामेंट हॉल गए थे, तब मैडम (सोनिया गांधी) को गाड़ी में विदा करने का मौका मिला था. उस समय पूछा था कि समय मिले तो स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए मिलने आएंगे. समय मिला तो आज भेंट हुई.
सिंहदेव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और छत्तीसगढ़ प्रभारी सैलजा से मुलाकात हुई और जो भी छत्तीसगढ़ की स्थितियां और राजनीतिक परिस्थितियां हैं, उस बारे में चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष बदलने की चर्चा पर सिंहदेव ने कहा कि इस संबंध में उनसे किसी ने पूछा नहीं. पार्टी हाईकमान, एआईसीसी अध्यक्ष या किसी सीनियर ने कुछ पूछा होता तो वे अपनी राय देते. चुनाव से कुछ महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बदलने की जरूरत पर उन्होंने कहा कि यह सब हाईकमान के ऊपर है.
वहीं, सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं कभी नहीं कहता. मीडिया पूछता है तो मैं जवाब देता हूं. अपने से मैं कभी कुछ नहीं कहता. आप बनना चाहेंगे कि नहीं? दुनिया में हर आदमी चाहता है कि कोई मौका मिले. आज राजनीतिक कोई चर्चा नहीं हुई. केवल सौजन्य भेंट थी.'