Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व IPS के घर खजाना: बेसमेंट में बना रखे थे 650 लॉकर, नोटों की गड्डी देख उड़े अधिकारियों के होश....अब तक हुए करोड़ो रुपये बरामद

पूर्व IPS के घर खजाना: बेसमेंट में बना रखे थे 650 लॉकर, नोटों की गड्डी देख उड़े अधिकारियों के होश....अब तक हुए करोड़ो रुपये बरामद
X
By NPG News

नोएडा 1 फरवरी 2022। पूर्व आईपीएस के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घर के बेसमेंट में 650 प्राइवेट लॉकर बरामद किए गए हैं। वहां से करीब 3 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है। आयकर विभाग की टीम ने इन लॉकरों को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-50 में रहने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर पड़े आयकर विभाग के छापे में निजी बेनामी लॉकरों में से अब तक तीन करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. घर के बेसमेंट में बनाए गए इन प्राइवेट लॉकरों में से एक लॉकर में करीब दो करोड़ रुपये और बाकी दो लॉकरों में अलग-अलग 30 से 35 लाख रुपये आयकर विभाग की टीम ने बरामद किए गए हैं. आयकर अधिकारियों के मुताबिक, यह तीनों लॉकर सोमवार देर रात को तोड़े गए.

छापेमारी के दौरान पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, 'मैं फिलहाल अपने गांव में था. मुझे सूचना मिली कि घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है तो मैं तुरंत यहां आ गया. मेरा बेटा यहां रहता है और हम भी यहां आकर रुकते हैं.' नोएडा सेक्टर-50 के इस घर में राम नारायण सिंह का बेटा और उसका परिवार रहता है. वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी मिर्जापुर में रहते हैं.

इस बंगले के बेसमेंट में राम नारायण सिंह की पत्नी और बेटा के नाम से लॉकर्स किराए पर देते हैं. उत्तर प्रदेश के उच्च पद पर तैनात रहे एक अन्य पूर्व आईपीएस के लॉकर भी यहां से मिले हैं. पिछले पांच साल से इस सेफ्टी वॉल्ट में लॉकर किराये पर देने का काम किया जा रहा है. इस कोठी नंबर A6 में पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी और बेटे के नाम पर निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम किया जाता है. आईपीएस अधिकारी का कहना है कि यह उनका पुश्तैनी काम है.

इन्हीं में से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख की नकदी होने की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी. इसके बाद टीम ने इनके लॉकर की जांच के लिए छापेमारी शुरू की. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक, बेसमेंट में करीब 650 से ज्यादा प्राइवेट लॉकर्स बने हुए हैं, जिन्हें पिछले रविवार से इनकम टैक्स विभाग की टीम लगातार सर्च कर रही है.

नोएडा (Noida) के सेक्टर-50 में पूर्व IPS आरएन सिंह (IPS RN Singh) का मकान हैं. वे यूपी कैडर में 1983 बैच के डीजी रैंक के अधिकारी रहे हैं. वे अपनी पत्नी के साथ मिर्जापुर में रहते हैं. वहीं सेक्टर 50 नोएडा में उनका बेटा सुयश और उसका परिवार रहता है.

Next Story