Begin typing your search above and press return to search.

ट्रांसफॉर्मर चोरी: रविशंकर यूनिवर्सिटी कैम्पस के सब स्टेशन से 16 ट्रांसफॉर्मर की चोरी, असिस्टेंट इंजीनियर ने लिखाई रिपोर्ट

सब स्टेशन के किनारे जाली काटकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया

ट्रांसफॉर्मर चोरी: रविशंकर यूनिवर्सिटी कैम्पस के सब स्टेशन से 16 ट्रांसफॉर्मर की चोरी, असिस्टेंट इंजीनियर ने लिखाई रिपोर्ट
X
By NPG News

रायपुर, 28 मई 2022। रविशंकर यूनिवर्सिटी के खेल मैदान से लगे 33/11 केवी के सब स्टेशन से 16 ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो गई। चोरों ने सब स्टेशन के किनारे की जाली काटकर यूनिवर्सिटी के बाउंड्री वॉल की ओर से वारदात को अंजाम दिया। सरस्वतीनगर थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

यूनिवर्सिटी खेल ग्राउंड के सब स्टेशन पर एक ऑपरेटर व दो ठेका बिजली कर्मी की ड्यूटी रहती है। ऑपरेटर मुकेश ध्रुव को सुबह ट्रांसफॉर्मर गायब होने का अंदेशा हुआ। उसने असिस्टेंट इंजीनियर उत्तम साहू को सूचना दी। इसके बाद असिस्टेंट इंजीनियर और बाकी स्टाफ ने सब स्टेशन के आसपास तलाश शुरू तो कैंपस के एक किनारे जाली टूटा हुआ मिला। उसके पास ही ट्रांसफॉर्मर का तेल भी गिरा हुआ था। इससे आगे जाने पर यूनिवर्सिटी की बाउंड्रीवॉल की तरफ से ट्रांसफॉर्मर निकालने के भी साक्ष्य मिले हैं। असिस्टेंट इंजीनियर के मुताबिक 16 नग करेंट ट्रांसफॉर्मर की कीमत 95 हजार के आसपास है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है, जिसमें आरोपियों का कोई सुराग मिल सके।

Next Story