Begin typing your search above and press return to search.

Train Accident CM भूपेश ने मांगा रेलमंत्री से इस्तीफा: छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा- भाजपा नैतिकता की बात करती है, यदि है तो रेलमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए....

By p gopal
Train Accident CM भूपेश ने मांगा रेलमंत्री से इस्तीफा: छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा- भाजपा नैतिकता की बात करती है, यदि है तो रेलमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए....
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

रायपुर. ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जाहिर किया है, साथ ही रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है. सीएम ने कहा कि ओडिशा में जो घटना घटी, उसे पूरा देश शोकाकुल है. भाजपा नैतिकता की बात करती है. रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. जो रेल मंत्री कहते हैं कि हमने ऐसे आधुनिक तकनीक अपनाई है, जिससे 400 मीटर पहले ही ट्रेन रुक जाएगी और उनके प्रदेश ओडिशा में ही तीन ट्रेनें एक साथ टकराई हैं. निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है. यह देखने वाली बात है कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं या नहीं. देखिए वीडियो...

राजीव भवन के बाहर शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि पहले रेल बजट पेश होता था. उसे भाजपा ने बंद कर दिया. इसमें काफी चर्चाएं होती थीं. सीएम ने कहा, मुझे लगता है कि जो बेसिक काम होना चाहिए, वह शायद नहीं हो रहा. जिस प्रकार से मालगाड़ी से टकराई, यह जांच का विषय है. दो ट्रेनों को एक साथ चला रहे हैं. दो ट्रेनों को जोड़ दिए. केवल ये है कि सजावटी कार्य देखने को मिल रहा है. मूल काम हो होना चाहिए, वह नहीं हो रहा. हो सकता है इसी कारण दुर्घटना हो रही है. सीएम ने बताया कि उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात की है और उन्हें छत्तीसगढ़ की ओर से मदद से आश्वासन दिया है. ओडिशा के सीएम ने धन्यवाद दिया है.

Next Story