सदन में आजः भू-राजस्व संहिता समेत दो महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पेश होंगे विधानसभा में, प्रश्नकाल में स्वास्थ्य, पंचायत, आबकारी और उच्च शिक्षा पर होंगे सवाल-जवाब

रायपुर, 16 मार्च 2022। विधानसभा में आज दो महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया जाएगा। इनमें अनियमित निर्माणों को नियमित किया जाना और दूसरा भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक शामिल है। सबकी नजर भू-राजस्व संशोधन पर टिकी है। क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त को जमीनों का नामंतरण समेत जमीन संबंधी विभिन्न पेचीगदियों को सरलीकृत करने का ऐलान किया था।
संकेत हैं, सरकार भू-राजस्व संहिता में कई अहम संशोधन किए हैं। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल इस विधेयक को पेश करेंगे। वहीं, अनाधिकृत विकास विधेयक आवास पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर प्रस्तुत करेंगे। दोनों संशोधन सदन में पारित हो जाने के बाद उसे राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। कल विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन भी पेश किए जाएंगे।
प्रश्नकाल में आज अधिकांश सवाल पंचायत, स्वास्थ्य, आबकारी और उच्च शिक्षा पर लगे हैं। इन्हीं विभागों से जुड़े सवाल-जवाब होंगे।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भू-राजस्व संहिता समेत दो महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पेश होंगे विधानसभा में प्रश्नकाल में स्वास्थ्य पंचायत आबकारी और उच्च शिक्षा पर होंगे सवाल-जवाब In Chhattisgarh assembly today in the assembly there will be questions and answers on health panchayat excise and higher education during the question hour.