Begin typing your search above and press return to search.

एक युवती सहित तीन की डूबने से मौतः कर्मचारियों का ग्रुप डैम पहुंचा था पिकनिक मनाने, नहाने के दौरान तीन डूबे....

एक युवती सहित तीन की डूबने से मौतः कर्मचारियों का ग्रुप डैम पहुंचा था पिकनिक मनाने, नहाने के दौरान तीन डूबे....
X
By NPG News

गरियाबंध 14 अप्रैल 2022। डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों में एक युवती और दो युवक शामिल है। घटना पांडुका थाना क्षेत्र के कुकदा डैम की है।

जानकारी के मुताबिक घटना आज दोपहर की है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अलग अलग जिलों में पदस्थ कुछ कर्मचारी कुकदा डैम पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोग नहाने के लिए डैम में उतरे और गहरे पानी में फंस गये। साथियों को डूबते देख अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर गोताखोर की टीम पहुंची।

कुछ घंटो की मशक्कत के बाद रीता, राकेश, लक्ष्य को पानी से निकाला गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरन डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में धमतरी मगरलोड निवासी रीता कुमारी, कांकेर निवासी राकेश और लक्ष्य शामिल है।

Next Story