Begin typing your search above and press return to search.

तीन बाइक-छह लुटेरे और 50 लाख की लूट Video... सरेराह लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने...

तीन बाइक-छह लुटेरे और 50 लाख की लूट Video... सरेराह लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने...
X
By NPG News

रायपुर 17 मई 2022। सोमवार की रात अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल से हुई लूट मामले में सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। फुटेज में तीन बाइक पर छह युवक तेज गति से बाइक चलते हुए दिख रहे है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोज में जुट गई है।

जानिए क्या है मामला

दरसअल नरेंद्र खेत्रपाल की माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई स्थित अनाज होलसेल मार्केट में थोक अनाज की दुकान है। कारोबारी नरेंद्र को सोमवार को बैंक में 50 लाख जमा करने थे। रुपये लेकर नरेंद्र दुकान सुबह आया हुआ था, लेकिन बैंक की सरकारी छुट्टी होने के चलते वो इन रुपयों को जमा नहीं कर पाया था। रात में दुकान बंद कर अपनी स्कूटी में 50 लाख नगदी लेकर घर निकला हुआ था। इतने में रात 9 बजे के करीब देवपुरी पेट्रोल पंप स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल के पास तीन बाइक में छह लड़के पीछे से आये और उसकी स्कूटी को जानबूझकर टक्कर मारे। इसके बाद बाइक सवार बीच रास्ते मे उसे रुकवाकर गाली गलौज करते हुए डंडे से बेदम पीटने लगे। कारोबारों खून से लथपथ जब जमीन पर गिर पड़ा तो लुटेरे स्कूटी में रखे नगदी से भरा बैग लूटकर पचपेड़ी नाका की ओर भाग निकले। इधर इस घटना के बाद मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला, माना टीआई सहित पुलिस और क्राइम की टीम पहुंची। घायल कारोबारी के सिर, हाथ और सीने में चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।

पीड़ित कारोबारी का दूसरे कारोबारी से विवाद

जानकारी मिली हैं कि, कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल का एक बड़े अनाज कारोबारी से विवाद भी चल रहा है। पिछले 6 महीने पहले नरेंद्र पर एक कंपनी के संचालक ने उसके अनाज की कॉपी कर उसे बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले में कोर्ट ने नरेंद्र के 50 लाख का चावल जब्त कर लिया था, जिसके बाद इस मामले में नरेंद्र को हाईकोर्ट से जीत मिली थी। इस बात से नाराज कंपनी के संचालक ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। अभी फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है।

सरेराह हुई इतनी बड़ी लूट

घटना जिस वक्त हुई उस वक्त तकरीबन रात के 9 बजे थे और सड़क पर काफी चहल पहल भी थी। साथ ही घटना वाली जगह पेट्रोल पंप और एक शासकीय स्कूल भी है। पुलिस को ये बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर सरेराह और भीड़भाड़ वाली सड़क पर छह लुटेरे इतनी बड़ी लूट को इतनी आसानी से कैसे अंजाम दे सकते है। पुलिस को संदेह है कि जरूर इस पूरे घटनाक्रम में लोकल लड़को का हाथ होगा। आरोपियों को पता रहा होगा कि कारोबारी आज रुपये लेकर अपने घर जाएगा। इसलिए तो पूरी प्लानिंग के साथ हाथों में डंडा लिए हुए लुटेरे पहुंचे और फिर मारपीट कर नगदी लूट ले गए।

Next Story