Begin typing your search above and press return to search.

डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने वाले गिरफ्तार...बोले- हमने तो कलेक्टर पढ़ा था और सोचा घर में तगड़ा माल मिलेगा...मगर अंदर पहुंचे तो....

डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने वाले गिरफ्तार...बोले- हमने तो कलेक्टर पढ़ा था और सोचा घर में तगड़ा माल मिलेगा...मगर अंदर पहुंचे तो....
X
By Sanjay K Dixit

भोपाल 14 अक्टूबर 2021। देवास मे पिछले दिनों एक डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह के बड़े सरकारी बंगले को देखकर चोर घुस गए थे लेकिन जब उन्हें बंगले में ज्यादा माल नहीं मिला तो वे झल्ला गए। वहीं, पुलिस सरकारी अफसर के यहां हुई चोरी व चोरों द्वारा लिखकर छोड़े गए संदेश की वजह से जांच में जुट गई। पुराने गिरोहों के बदमाशों से पूछताछ में डिप्टी कलेक्टर के यहां चोरी करने वाले पुलिस के हाथ लग गए। चोरों ने पुलिस को बताया कि जब ज्यादा माल नहीं मिला तो उन्हें गुस्से में अधिकारी को संदेश देने के लिए लिखना पड़ा कि जब पैसे नहीं है तो लॉक नहीं करना चाहिए।

चोरों की यह चिट्ठी जमकर मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. यह चोर मंगलवार शाम को देवास जिले के डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के सरकारी आवास में चोरी करने घुसे थे. पकड़े गए चोरों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता था डिप्टी कलेक्टर. हमने तो कलेक्टर पढ़ा और सोचा तगड़ा माल मिलेगा. भीतर पहुंचे तो मायूस हो गए. गुस्से में ऐसा कर दिया. प्रकाश हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई केस हैं. चोर शुभम का कहना है कि उसने ही खत लिखा था.



चोरों के नाम कुंदन पुत्र नरेन्द्र ठाकुर निवासी बिहारीगंज और शुभम उर्फ छोटू पुत्र राधेश्याम जायसवाल निवासी बिहारीगंज है. उन्होंने बताया उनका एक और साथी इसमें शामिल था. उन्होंने उसका नाम प्रकाश उर्फ गंजा बताया. उन्होंने बताया चोरी करने वे नहीं बल्कि प्रकाश घुसा था. चोरों के हवाले से चार हजार रुपए और एक स्टील का डिब्बा बरामद किया है. पुलस के अनुसार डिप्टी कलेक्टर अभी खातेगांव में SDM के पद पर पदस्थ हैं

Sanjay K Dixit

संजय के. दीक्षित: रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से एमटेक करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। भोपाल से एमजे। पिछले 30 साल में विभिन्न नेशनल और रीजनल पत्र पत्रिकाओं, न्यूज चैनल में रिपोर्टिंग के बाद पिछले 10 साल से NPG.News का संपादन, संचालन।

Read MoreRead Less

Next Story