होश उड़ा देगा ये वीडियो... ट्रेन के आने से कुछ सेकंड पहले ट्रैक पर फंसी बाइक, फिर जो हुआ...
नईदिल्ली 16 फरवरी 2022 I इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रेलवे ट्रैक पार करते समय शख्स की बाइक खराब हो गई. तभी वहां तेज रफ्तार में ट्रेन आ जाती है. फिर जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए.जाको राखे साईंया मार सके ना कोय' यह कहावत तो आपने खूब सुनी होगी. इसका अर्थ यह है कि जिसके साथ ईश्वर होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. उनकी इच्छा के बगैर कोई भी किसी का बाल बांका भी नहीं कर सकता. इसी से जुड़ा एक नजारा उस समय देखने को मिला जब एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक को क्रॉस करता दिख रहा है. बीच में ही उसकी बाइक खराब हो गई है और वो वहीं अटक जाता है. तेज रफ्तार में ट्रेन उसी ट्रैक पर आ रही थी. लेकिन तभी शख्स की नजर ट्रेन पर पड़ गई और वो फुर्ती दिखाते हुए बगल के ट्रैक पर कूद गया और खुद की जान बचा ली.
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को अपना चंद मिनट बचाने के चक्कर में जिंदगी से हाथ धोने से बचते देखा गया है. वीडियो में एक शख्स को राजस्थान के कोटा में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचते देखा गया है. फिलहाल इसकी उस शख्स को काफी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. हादसे में उस शख्स की पूरी बाइक के चीथड़े उड़ गए हैं. वीडियो में उसके वाहन को ट्रेन के नीचे कुचलते हुए देखा जा सकता है, जबकि बाइक सवार बाल-बाल बच गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइकर को रेलवे ट्रैक पर रुकते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह अपनी हिम्मत हार बैठता है और यह समझ जाता है कि उसकी बाइक ट्रेन से पहले रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पाएगी, जिसके बाद वह बाइक को छोड़कर जैसे ही हटता है. ट्रेन उसे अपनी चपेट में ले लेती है. पश्चिम मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह वीडियो 12 फरवरी की शाम को पश्चिम मध्य के कोटा मंडल में किलोडे-श्री महावीरजी स्टेशनों के बीच कैद किया गया था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही बीते साल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें भी एक बाइक सवार को समय रहते इस तरह की ट्रेन दुर्घटना में बाल-बाल बचते देखा गया है.
Smithereens 2022... bike and train🙂🙂🙂 https://t.co/alAgCtMBz5 pic.twitter.com/jBwFDeGGYA
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) February 14, 2022