Begin typing your search above and press return to search.

मगरमच्छ का शिकार बनने से बचा ये शख्स, इस गलती से जा सकती थी जान... देखें विडियो

मगरमच्छ का शिकार बनने से बचा ये शख्स, इस गलती से जा सकती थी जान... देखें विडियो
X
By NPG News

नईदिल्ली 9 जनवरी 2022 I सोशल मीडिया पर इन दिनों हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से मगरमच्छ के हमले का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. कई बार लोग आपको बेहद ही होशियार समझने की कोशिश करते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि जो वह करते हैं, वैसा कोई और नहीं कर पाएगा. यही वजह है कि पुराने जमाने के लोगों की एक मशहूर कहावत है कि 'पानी में रहकर मगर से बैर नहीं किया जाता'. कहावत वायरल होने वाले इस वीडियो पर सटीक बैठती है, क्योंकि एक शख्स मगरमच्छ से पंगा लेता हुआ नजर आया. भले ही मगरमच्छ पानी में चुपचाप टकटकी निगाह लगाए बैठा होता है, लेकिन शिकार के वक्त उसके लिए एक पल ही काफी होता है. अगर सतर्कता न बरती जाए तो मगरमच्छ का शिकार बनने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा.

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नदी के किनारे विशालकाय मगरमच्छ बैठा होता है. उसे मांस का टुकड़ा खिलाने के लिए एक शख्स आगे आता है. उसने अपने हाथ में मांस का छोटा टुकड़ा लिया होता है. जैसे ही वह मगरमच्छ के नजदीक जाता है तो उसने जोरदार हमला कर दिया. किस्मत से मगरमच्छ के जबड़े में शख्स का पैर नहीं आया. वरना वह मांस के टुकड़े के बजाय उसके पैर को ही चबा जाता है. वीडियो देखने के बाद आपकी सांसें जरूर अटक जाएगी.हमला करने के बाद मगरमच्छ रुका नहीं, दोबारा एक बार और हमला करने की कोशिश की. हालांकि, वह शख्स पीछे हट जाता है और बाल-बाल बच जाता है. वायरल होने वाले वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. अगर उस शख्स से छोटी सी गलती हो जाती तो उसकी जान चली जाती. इंस्टाग्राम पर द डार्क साइड ऑफ नेचर नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस वीडियो को करीब 82 हजार लोगों ने लाइक किया, जबकि करीब 10 लाख बार इसे देखा जा चुका है.

Next Story