Begin typing your search above and press return to search.

रोजाना 40 सिगरेट पीती थी ये चिंपैंजी... डांस भी करती है गजब का, इसके पीछे का रहस्य और भी चौंकाने वाला... देखें VIDEO

रोजाना 40 सिगरेट पीती थी ये चिंपैंजी... डांस भी करती है गजब का, इसके पीछे का रहस्य और भी चौंकाने वाला... देखें VIDEO
X
By NPG News

नईदिल्ली 21 जनवरी 2022 I उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर में मौजूद एक मादा चिंपैंजी लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. उसके चर्चा में रहने की वजह अलग है. दरअसल यह चिंपैंजी 1 दिन में 40 सिगरेट पीती है. अक्सर इंसानों को स्मोकिंग (Smoking) करते हुए आपने देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर को स्मोकिंग करते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा, लेकिन उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर (Pyongyang Zoo) में एक मादा चिंपैंजी है, जो रोज एक या दो नहीं बल्कि 40 सिगरेट पी जाती थी. वह खुद अपनी सिगरेट जलाती थी. दरअसल, चिड़ियाघर में लोगों के मनोरजंन के लिए उसे सिगरेट पीना सिखाया गया था, फिर धीरे-धीरे उसे सिगरेट पीने की लत लग गई. अभी तक इस माादा चिंपैंजी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं. चिंपैंजी की उम्र 25 साल की है और वह सभी का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर का है. इस वीडियो में जो चिंपैंजी नजर आ रही है वह मादा है और इसका नाम अजालिया (Azalea) है. कोरियाई भाषा में इसे 'डैले' नाम से भी बुलाया जाता है. इसकी उम्र करीब 25 साल है. अजालिया की पॉपुलैरिटी (Popular Chimpanzee) दूर-दूर तक है और इसे देखने के लिए बहुत दूर से लोग आते हैं. चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि अजालिया दिन में करीब 40 सिगरेट पीती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस चिंपैंजी को चिड़ियाघर (Zoo) में लोगों के मनोरजंन (Entertainment) के लिए पहले सिगरेट पीना सिखाया गया था. तब वह एक-दो सिगरेट पीती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसे सिगरेट पीने की लत लगती चली गई और अब वह एक दिन में कम से कम 40 सिगरेट (cigarette) पी लेती है. सिगरेट पीने के साथ ही अजालिया अच्छा डांस भी कर लेती है. इस चिड़ियाघर में वैसे तो कई जानवर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण (Attraction) का केंद्र यह चिंपैंजी ही है. यहां अधिकतर लोग इसे ही देखने आते हैं. वर्ष 2016 में इस चिड़ियाघर का नवीनीकरण किया गया था, इसके नवीनीकरण के बाद से ही यह चिंपैंजी मशहूर हो गई।


Next Story