Begin typing your search above and press return to search.

नौकरशाहों के बगल में थर्ड जेंडर... नवा रायपुर में NRDA ने लांच किया नया प्रोजेक्ट, थर्ड जेंडर के लिए भी प्लॉट आरक्षित

नौकरशाहों के बगल में थर्ड जेंडर... नवा रायपुर में NRDA ने लांच किया नया प्रोजेक्ट, थर्ड जेंडर के लिए भी प्लॉट आरक्षित
X
By NPG News

रायपुर, 09 अप्रैल 2022। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण ने नई पहल की है। मंत्रालय से लगे सेक्टर-15 में प्राधिकरण ने नया प्रोजेक्ट लांच किया है, जिसमें थर्ड जेंडर के लिए भी आरक्षण होगा। संभवतः यह पहला मौका है, जब किसी प्रोजेक्ट में थर्ड जेंडर के लिए आरक्षण का उल्लेख किया गया है।


इससे पहले एनआरडीए ने 2020 में सेक्टर-15 के प्रथम पॉकेट लांच किया था, उसके अधिकांश प्लॉट नौकरशाहों ने खरीदा है। नया पॉकेट उससे बिल्कुल लगा हुआ है। इसमें एससी-एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड सैनिक के अलावा थर्ड जेंडर और निराश्रित/विधवा के लिए प्लॉट आरक्षित होगा। यहां 1960 से 5187 वर्ग फीट के प्लॉट हैं। आवासीय प्लॉट की कीमत 1343 और मिक्स प्लॉट की कीमत 1545 रुपए प्रति वर्ग फीट तय की गई है। एनआरडीए ने भूखंड के लिए अप्लाई करने 20 अप्रैल तक का डेट तय किया है।

Next Story