Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव: छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद पहली बार जुटी सत्ता-संगठन, उदयपुर चिंतन शिविर के सभी फैसले होंगे लागू, 7 कमेटियां कल करेंगी मंथन

राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर सबने दोनों हाथ उठाकर सहमति दी।

कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव: छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद पहली बार जुटी सत्ता-संगठन, उदयपुर चिंतन शिविर के सभी फैसले होंगे लागू, 7 कमेटियां कल करेंगी मंथन
X
By NPG News

रायपुर, 01 जून 2022। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार राज्य सरकार के सभी साथी और संगठन के पदाधिकारी एक जगह एकजुट हुए। नव संकल्प शिविर के पहले दिन राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ उदयपुर चिंतन शिविर में जो भी फैसले लिए गए हैं, उन सभी को एक साथ छत्तीसगढ़ में लागू करने का निर्णय लिया गया है। दूसरे दिन यानी गुरुवार को 7 विषयों पर चिंतन करने के लिए 7 कमेटियां बनाई गई है। इन कमेटियों के टीम लीडर प्रजेंटेशन देंगे।

नव संकल्प शिविर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, संगठन महामंत्री अमरजीत चावला सहित सत्ता-संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में शुरू हुआ। ध्वजारोहण और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के बाद राज्यगीत का गायन हुआ।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण दिया। सीएम भूपेश बघेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी पुनिया ने उदयपुर चिंतन शिविर में जो प्रस्ताव पारित किए गए हैं, उसकी जानकारी दी। इस शिविर में शामिल डॉ. चंदन यादव, टीएस सिंहदेव का भी उद्बोधन हुआ। इसके बाद संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने उदयपुर शिविर के फैसलों को छत्तीसगढ़ में लागू करने के साथ राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। इस पर शिविर में मौजूद सभी नेताओं ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया।

ये फैसले किए जाएंगे लागू

उदयपुर संकल्प शिविर में जो फैसले लिए गए हैं, उनमें एक परिवार एक टिकट, एक व्यक्ति एक पद, लगातार पांच साल काम करने के बाद ही पद, एक ही पद पर लगातार पांच साल रहने के बाद हटाने, संगठन में आधे लोग 50 साल से कम उम्र के रखने का फैसला शामिल है। इन फैसलों को छत्तीसगढ़ में लागू किया जाएगा। इसके लिए जानकारी मंगाई गई है।

Next Story